शिवराज सिंह फ्लाइट पकड़ने की जल्दी में पत्नी को भूले, रास्ते में याद आया तो वापस लौटे
शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ गुजरात के सरकारी दौरे पर थे. उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी और रास्ता खराब होने के कारण वो हड़बड़ी में थे.

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की एक छोटी सी भूल सुर्खियों में आ गई है. ये मामला गुजरात के जूनागढ़ का है. 19 जुलाई को शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ यहां पहुंचे थे. जहां से उन्हें राजकोट के लिए रवाना होने की जल्दी थी. कृषि मंत्री 22 गाड़ियों के काफिले के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद निकल पड़े. लेकिन जल्दबाजी में अपनी पत्नी साधना सिंह को भूल गए. काफिला एक किलोमीटर दूर पहुंचा, तभी शिवराज सिंह को याद आया कि उनकी पत्नी साथ में नहीं हैं. जिसके बाद फौरन काफिले ने यू-टर्न लिया. और उनकी पत्नी को साथ लाया गया.
दरअसल, शिवराज शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ गुजरात के सरकारी दौरे पर थे. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और गिर के सिंहदर्शन के बाद वो 19 जुलाई को मूंगफली शोध केंद्र में किसानों व ‘लखपति दीदी’ योजना से जुड़ी महिलाओं को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्हें रात 8 बजे राजकोट से फ्लाइट पकड़नी थी और रास्ता खराब होने के कारण वो हड़बड़ी में थे.
आजतक से जुड़ी भार्गवी जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक कृषि मंत्री कार्यक्रम के दौरान मंच पर बार-बार घड़ी देखते रहे. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, ‘राजकोट का रास्ता खराब है, अगली बार फुर्सत से आऊंगा’. उन्होंने अपना भाषण छोटा किया और तुरंत काफिले के साथ निकल गए. उधर, साधना गिरनार दर्शन के बाद लौट चुकी थीं और वेटिंग रूम में बैठी थीं.
काफिला कुछ दूर निकलने के बाद शिवराज सिंह को ख्याल आया कि पत्नी तो साथ में हैं नहीं. फिर फोन पर संपर्क साधा गया. इसके बाद काफिले ने यू-टर्न लिया. और शिवराज पत्नी को संग लेकर लौटे और फिर राजकोट के लिए निकले.
इस दौरे पर शिवराज ने सोमनाथ मंदिर में दर्शन भी किए. उन्होंने सासन गिर सफारी का दौरा भी किया. लेकिन शिवराज की ये छोटी से भूल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. शिवराज की ये भूल उनके व्यस्त जीवन का हिस्सा मानी जा रही है. केंद्रीय मंत्री के रूप में उनकी जिम्मेदारियां भारी हैं. फिर भी, इस घटना ने उनकी मानवीय छवि को उजागर किया. लोग इसे एक प्यारी सी गलती मान रहे हैं. ये मामला अब जूनागढ़ की सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा में है.
वीडियो: शिवराज सिंह चौहान का तो फोन आया लेकिन...' महाराष्ट्र के किसान ने किस बात पर दुख जताया?