The Lallantop
Advertisement

शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड: छात्रा की मां ने प्रोफेसर को जड़ा थप्पड़, 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Sharda University Greater Noida: सुसाइड केस में जिन दो प्रोफेसरों का नाम आया, उनमें डॉ. शैरी वशिष्ठ और डॉ. महिंद्र सिंह चौहान का नाम शामिल है. 18 जुलाई को Jyoti Sharma नामक छात्रा ने शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में जान दे दी थी.

Advertisement
Sharda University Suicide Case, Sharda University, Sharda University Greater Noida
शारदा यूनिवर्सिटी सुसाइड केस में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया. (India Today)
pic
मिलन शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
19 जुलाई 2025 (Published: 05:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में जान देने वाली छात्रा के परिजन लगातार इंसाफ की मांग कर रहे हैं. मृतक छात्रा का नाम ज्योति शर्मा है, जिसने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इस मामले में गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में भी लिया है. इस बीच ज्योति शर्मा की मां ने यूनिवर्सिटी के डेंटिस्ट्री डिपार्टमेंट के हेड को कथित तौर पर थप्पड़ भी मारा.

इंडिया टुडे से जुड़े मिलन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति शर्मा के सुसाइड केस में जिन दो प्रोफेसरों का नाम आया, उनमें डॉ. शैरी वशिष्ठ और डॉ. महिंद्र सिंह चौहान का नाम शामिल है. 18 जुलाई को ज्योति शर्मा ने शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में जान दे दी. ज्योति बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की सेकेंड ईयर की छात्रा थी. ज्योति के साथ पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया,

"थ्योरी के अलावा एक प्रैक्टिकल एग्जाम भी होता है. जिस पर संबंधित टीचर का सिग्नेचर जरूरी होता है. लेकिन कुछ टीचर की तरफ से प्रैक्टिकल वर्क पर सिग्नेचर नहीं किया जा रहा था."

रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने बताया कि जाली हस्ताक्षर के आरोपों की वजह से ज्योति तनाव में थी. इस मामले में ज्योति शर्मा की मां ने कहा,

"बेटी को शिक्षकों की तरफ से कहा जाता था कि तुम तो खुद सिग्नेचर कर लेती हो. हमारी जरूरत क्या है? हम तुम्हें फेल कर देंगे."

शारदा यूनिवर्सिटी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि इस मामले में दो शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि यूनिवर्सिटी ने एक हाई लेवल कमेटी का भी गठन किया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ग्रेटर नोएडा ADCP सुधीर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया,

"इन्होंने (परिवार) 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. 2 लोगों को अभी हिरासत में लिया है, पूछताछ के लिए. हमने हिरासत में लिया है, अभी गिरफ्तारी नहीं की है. सबूतों के आधार पर कार्रवाई करेंगे."

उन्होंने बताया कि परिजन छात्रा के अंतिम संस्कार के लिए बॉडी को अपने गांव लेकर जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छात्रा के परिजन और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच बातचीत भी कराई गई है.

वीडियो: IIT Ropar Convocation में दिखा Gen Z स्टाइल, प्रोफेसर ने पहना काला चश्मा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement