The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • SDM Chhotu Lal Sharma Denied Slap Gate Incident, Ex-wife made serious allegations

‘थप्पड़कांड’ वाले SDM का विवादों से पुराना नाता, पहली पत्नी भी लगाए गंभीर आरोप, आखिर क्या है पूरा माजरा

SDM Slap Gate Update: गिरफ्तार तीनों पेट्रोल पंप कर्मी जमानत के बाद से पंप पर नहीं आ रहे हैं. पेट्रोल पंप मालिक का कहना है कि वह अपने कर्मियों के साथ हैं. अगर वे एसडीएम के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहते हैं तो वह उनके साथ हैं.

Advertisement
SDM Chhotu Lal Sharma Denied Slap Gate Incident, Ex-wife made serious allegations
छोटू लाल शर्मा ने पूरे मामले को बताया है फर्जी. वहीं उनकी पहली पत्नी ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. (वीडियो ग्रैब)
pic
शरत कुमार
font-size
Small
Medium
Large
24 अक्तूबर 2025 (Published: 12:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पेट्रोल पंप कर्मियों से ‘थप्पड़बाजी’ करने वाले राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी छोटू लाल शर्मा ने पूरे प्रकरण पर अपनी सफाई दी है. उनका दावा है कि महज कुछ सेकंड का वीडियो दिखाकर उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की थी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पेट्रोल कर्मियों ने उनसे मारपीट की. वहीं पूरे प्रकरण पर उनकी पत्नी दीपिका व्यास का भी बयान सामने आया. इतना ही नहीं छोटू लाल शर्मा की पहली पत्नी ने भी उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

‘थप्पड़कांड’ पर SDM ने क्या बताया

बताते चलें कि घटना मंगलवार 21 अक्टूबर को अजमेर-भीलवाड़ा नेशनल हाईवे के एक पेट्रोल पंप पर हुई थी. आजतक से जुड़े प्रमोद तिवारी से बातचीत के दौरान प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने बताया कि भाई की डेथ के बाद वह पहली बार परिवार समेत अपने गांव जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार में फ्यूल खत्म हो गया था. वह हाईवे के पेट्रोल पंप पर फ्यूल डलवाने के लिए रुके. दावा किया कि इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मी ने कार में बैठी उनकी पत्नी को गलत इशारे किए. पत्नी ने उन्हें इस बारे में बताया. लेकिन फ्यूल न होने की वजह से उन्हें उसी पेट्रोल पंप पर रुककर सीएनजी भरवानी पड़ी. 

एसडीएम शर्मा का आरोप है कि पेट्रोल पंप कर्मी उनकी पत्नी का वीडियो बना रहे थे. इसके बाद कथित तौर पर उन्होंने उनके साथ अश्लीलता करना शुरू कर दिया. उन्होंने इसका विरोध किया तो पेट्रोल पंप कर्मी ने उनकी कार में सीएनजी डालने के बजाय पीछे खड़ी कार में सीएनजी डालनी शुरू कर दी. उन्होंने इसका विरोध जताया और नियम न पालन करने का हवाला दिया. आरोप है कि इस पर पेट्रोल पंप कर्मियों ने उनके साथ कथित तौर पर हाथा-पाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ेंः SDM छोटू लाल शर्मा सस्पेंड, पेट्रोल पंप के कर्मचारी को थप्पड़ मारा था

जब वीडियो के बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ सेकेंड का वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वीडियो को एडिटिड बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने सरीया उठाकर उनका सिर फोड़ने तक की कोशिश की.

पत्नी ने क्या बताया

SDM की पत्नी ने बताया कि कार खड़ी होने के एक पेट्रोल पंप कर्मी उन्हें कथित तौर पर गंदे इशारे कर रहा था. लेकिन फ्यूल भरवाना था तो उन्हें मजबूरन वहां रुकना पड़ा. जैसे ही वह कार से बाहर निकलीं तो पेट्रोल पंप कर्मी ने उनकी कार में सीएनजी डालने के बजाय दूसरी कार में सीएनजी डाल दी. पति ने जब इसका विरोध किया तो पेट्रोल पंप कर्मी मारपीट पर उतारू हो गए. प्रकरण के बाद उन्होंने FIR दर्ज कराई.

पहली पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

पहली पत्नी पूनम ने कहा कि 2008 में उनकी शादी छोटू लाल शर्मा से हुई थी. उनके दो बच्चे हुए. 2018 में उनका सिलेक्शन राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में हो गया. आरोप लगाया कि इसके बाद उनका व्यवहार बदला गया. वह कथित तौर पर उनसे मारपीट भी किया करते थे. उन्होंने छोटू लाल शर्मा के दूसरी महिलाओं से संबंध होने के भी आरोप लगाए. जब उनसे डिवोर्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनसे दबाव में तलाक लिया गया. साथ ही उन्होंने बच्चों के भविष्य का भी हवाला दिया. यह भी दावा किया कि छोटू लाल अक्सर अपने रुतबे का फायदा उठाकर लोगों के साथ मारपीट करते थे.

यह भी पढ़ेंः 'तुझे पता है मैं कौन हूं?' CNG पंप कर्मियों और प्रतापगढ़ SDM की हाथापाई, पत्नी ने भी FIR दर्ज करवाई

पहली पत्नी के आरोपों पर क्या बोले SDM

SDM छोटू लाल शर्मा ने बताया कि साल 2023 में उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया था. उनके पास बाकायदा कोर्ट का ऑर्डर है. पहली पत्नी से उनके दो बच्चे हैं, जो उन्हीं के साथ रहते हैं. उन्होंने पत्नी के तमाम आरोपों को अफवाह बताया है. कहा कि तलाक के बाद शादी करना कानूनी अपराध नहीं है. उन्होंने जो भी फैसले लिए सभी कानून के मुताबिक ही लिए हैं.

Divorce
तलाक का ऑर्डर. (फोटो- आजतक)
विवादों से रहा है पुराना नाता

आजतक से जुड़े शरत कुमार के इनपुट के मुताबिक, एसडीएम छोटू लाल शर्मा तीन बार अपने पद से हटाए जा चुके हैं यानी एपीओ किए गए हैं. साल 2017 में उन्हें दो बार हटाया गया था. तब भीलवाड़ा जिले के मंडल उप खंड में आने गांव के एक कैंप में पंचायत समिति विकास अधिकारी से उनकी तकरार हो गई थी. इसी साल उन्हें हटाया गया था. इस साल उन्हें खनन कार्यवाही को लेकर कार्मिक विभाग ने एपीओ किया गया था.

SDM APO
छोटी लाल शर्मा का ट्रैक रिकॉर्ड. (फोटो- आजतक)

एसडीएम शर्मा पर 2018 में आरोप लगा था कि टोंक में रहने के दौरान उन्होंने घर के चपरासी से मारपीट की थी. उन्होंने चपरासी पर पैसे लेकर भागने का आरोप लगाया था. मारपीट के बाद शर्मा के खिलाफ टोंक में बड़ा प्रदर्शन भी हुआ था. कहा गया था कि जो पैसे चपरासी लेकर भागा वे रिश्वत के थे.

पेट्रोल पंप के मालिक ने किया वर्करों का बचाव

गिरफ्तार तीनों पेट्रोल पंप कर्मी जमानत के बाद से पंप पर नहीं आ रहे हैं. तीनों के फोन बंद आ रहे हैं. पेट्रोल पंप मालिक मुकेश कुमार का कहना है कि पुलिस ने अभी तक एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह अपने पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ हैं. अगर वे एसडीएम के खिलाफ केस दर्ज कराना चाहते हैं तो वह उनके साथ हैं.

वीडियो: राजस्थान के एसडीएम छोटू लाल शर्मा को सस्पेंड किया गया, पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की थी मारपीट

Advertisement

Advertisement

()