The Lallantop
Advertisement

इंस्टा पर 5 लाख फॉलोअर्स, लेकिन गांव में... 'अश्लील' वीडियो बनाने वाली लड़कियों का 'सच' पता लगा

Sambhal Mehak-Pari Arrest Case: गांव वालों का कहना है कि जब वो महक और परी को अश्लील वीडियो बनाने से मना करते थे, तो वो पुलिस बुलाने की धमकी देती थीं. पूरे मामले पर महक और परी की मां का भी बयान आया है.

Advertisement
Sambhal Mehak-Pari Villagers Reaction
गांव वालों का कहना है कि वो नहीं चाहते थे कि महक-परी को बेल मिले. (फ़ोटो- सोशल मीडिया/आजतक)
pic
अभिनव माथुर
font-size
Small
Medium
Large
19 जुलाई 2025 (Updated: 19 जुलाई 2025, 10:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार महक और परी को बेल मिलने से उनके गांव वाले नाराज हैं. गांव वालों का कहना है कि इन दोनों बहनों की वजह से उनका गांव बदनाम हो गया. उन्होंने कहा कि भले ही महक और परी के सोशल मीडिया पर कितने भी फॉलोअर्स हों, लेकिन गांव में उन्हें चार लोग भी पसंद नहीं करते.

महक और परी का गांव 'शहबाजपुर कला' उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के अंतर्गत आता है. इस गांव के लोगों का कहना है कि जब वो महक और परी को अश्लील वीडियो बनाने से मना करते थे, तो वो पुलिस बुलाने की धमकी देती थीं. इसलिए ग्रामीण नहीं चाहते थे कि उन्हें जमानत मिले. मोहम्मद अय्यूब नाम के एक बुजुर्ग ने आजतक को बताया,

लड़कियों द्वारा ऐसी हरकत करना बिल्कुल गलत है. लेकिन उनसे कहने की हिम्मत नहीं हुई. क्योंकि वो झगड़ा करती थीं. फर्जी आरोप लगाकर पुलिस बुला लेती थीं.

वहीं, दूसरे बुजुर्ग मोहम्मद आसिम का कहना है,

ये लड़कियां हमेशा बदतमीजी पर उतारू रहती थीं. इन्होंने हमारे गांव को बर्बाद कर दिया है. हमें लोगों को बताने में शर्म आती है कि हम उन्हीं के गांव के हैं. सोशल मीडिया पर कितने ही लोग उन्हें फॉलो करते हों. लेकिन गांव में उनके काम को कोई भी पसंद नहीं करता. ना ही कोई उनसे बात करना चाहता है, ना ही कोई उनसे मतलब रखता है.

मां ने क्या बताया?

पूरे मामले पर महक और परी की मां का भी बयान आया है. उनका कहना है कि उन्होंने दोनों को ऐसे वीडियो बनाने से मना किया था. उन्होंने ये भी कहा कि अब तक दोनों ने नादानी में वीडियो बनाए. लेकिन आगे से दोनों वीडियो नहीं बनाएंगी.

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक़, महक (20) और उसकी बहन निशा उर्फ परी (21) को 15 जुलाई को संभल के असमोली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके साथ दो अन्य लोगों हिना और जर्रार आलम को भी गिरफ्तार किया गया. उन पर आईटी एक्ट की धारा 67 (अश्लील कॉन्टेंट पोस्ट करना) और बीएनएस की धारा 296 (सार्वजनिक अश्लीलता) के तहत आरोप लगाए गए.

Image
पुलिस थाने में महक, परी, हिना और जर्रार आलम.

लेकिन अगले ही दिन यानी 16 जुलाई को संभल जिले के चंदौसी कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. बताते चलें, महक और परी की इंस्टाग्राम आईडी mehakpari143 पर उनके 5.60 लाख फॉलोअर्स हैं.

वीडियो: संभल में अश्लील रील बनाने वाले लड़कियां गिरफ्तार, पुलिस ने क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement