The Lallantop
Advertisement

'कतई बर्दाश्त नहीं...' सपा ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से क्यों निकाला?

Samajwadi Party से निकाले गए विधायकों में अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं. इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री Brajesh Pathak ने सपा पर निशाना साधते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. क्या कहा उन्होंने?

Advertisement
samajwadi party expelled three MLAs from party abhay singh rakesh pratap singh manoj pandey
तीनों विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
23 जून 2025 (Published: 02:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से निकाल दिया है. निकाले गए विधायकों में अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं. जो उत्तर प्रदेश के क्रमश: गोसाईगंज, गौरीगंज और ऊंचाहार से विधायक हैं. तीनों विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है. 

बताते चलें कि पिछले साल यूपी की 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अपने ही विधायकों से झटका लगा था. सपा के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर BJP उम्मीदवारों को समर्थन दे दिया था. इन्हीं 7 विधायकों में अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय भी शामिल थे. जिसके बाद से ही सपा ने इन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का मन बना लिया था. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स से एक बयान जारी किया. जिसमें कहा गया,

समाजवादी विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक, विभाजनकारी और विरोधी विचारधारा का साथ देने की वजह से समाजवादी पार्टी इन विधायकों को पार्टी से निकालती है. जिन्होंने किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और पीडीए विरोधी विचारधारा का साथ दिया.

samajwadi party expelled three MLAs
(फोटो: X/@samajwadiparty)

पार्टी ने आगे कहा कि इन लोगों को सुधरने के लिए मौका दिया गया था, जो अब पूरा हो गया और वे ऐसा करने में विफल रहे. जो विधायक पार्टी से नहीं निकाले गए, उनकी समय-सीमा अच्छे व्यवहार के वजह से अभी बची हुई है. पार्टी ने कहा कि आगे भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं होगी और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियां माफ नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सपा ने उपचुनाव की बैठक बुलाई, विधायक-जिलाध्यक्ष ऐसे भिड़े कि कैंडिडेट नसीम सोलंकी भावुक हो गईं

ब्रजेश पाठक ने दी प्रतिक्रिया

सपा की इस कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा कि सपा लगातार अपने ही कार्यकर्ताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाकर उनका उत्पीड़न कर रही है. वे बोले, 

सपा पूरी तरह से हाशिए पर जा चुकी है. सपा का नेतृत्व तनाव में है. उनकी जमीन खिसक चुकी है. लोग अभी भी उनके कार्यकाल की गुंडागर्दी को नहीं भूले हैं. लोगों का मानना ​​है कि BJP सरकार और योगी सरकार ने बेहतर काम किया है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या निकाले गए तीनों विधायक BJP में शामिल होंगे. तो उन्होंने कहा, “इंतजार करिए. हम सभी जनप्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करते हैं और हमारी सरकार उनके साथ खड़ी है.” उन्होंने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी जनप्रतिनिधि को किसी भी तरह की परेशानी ना आए.

वीडियो: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमला, क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement