BJP कार्यकर्ता ने मरीज को 10 रुपए का बिस्किट दिया, फोटो खिंचाया और वापस ले लिया
PM Narendra Modi के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया था. Rajasthan के Jaipur से सेवा पखवाड़ा का एक वीडियो वायरल है. एक महिला कार्यकर्ता ने मरीज को बिस्किट दिया और फिर फोटो खिंचने के बाद वापस ले लिया.

राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के RUHSCMS हॉस्पिटल में आयोजित सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwada) चर्चा में है. वजह है एक वायरल वीडियो. दरअसल सेवा पखवाड़ा के तहत मरीजों को फल और बिस्किट बांटे जा रहे थे, लेकिन इस दौरान बीजेपी की एक महिला कार्यकर्ता ने कुछ ऐसा किया जिसने पूरे आयोजन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए.
वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि महिला कार्यकर्ता मरीज को 10 रुपए का बिस्किट का पैकेट थमाती हैं. और उनके साथ फोटो खिंचवाती हैं. जैसे ही फोटो क्लिक हो जाती है, महिला कार्यकर्ता बिस्किट वापस ले लेती हैं. और अपने थैले में रखकर आगे बढ़ जाती हैं. इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह सेवा पखवाड़ा स्थानीय वार्ड संयोजक वीरेंद्र सिंह ने आयोजित किया था. बीजेपी से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मरीजों को फल और बिस्किट बांटे. लेकिन महिला कार्यकर्ता की बिस्किट वापस लेने वाली हरकत चर्चा का केंद्र बन गई.
सोशल मीडिया पर तंज कर रहे लोगसोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तंज कस रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि गरीब और बीमार मरीजों का इस्तेमाल केवल फोटो खिंचवाने के लिए किया गया. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे 'मार्केटिंग स्टंट' करार दिया. जबकि कुछ लोग इसे ओछी हरकत बताते हुए इसकी निंदा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - दृष्टि IAS कोचिंग पर एक्शन, लगा 5 लाख का जुर्माना, UPSC में सेलेक्शन के 'गलत' आंकड़े दिखाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यानी महात्मा गांधी की जयंती तक बीजेपी की ओर से सेवा पखवाड़ा मनाने का ऐलान किया गया था. बीजेपी की ओर से बताया गया था कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से गांधी जयंती तक बीजेपी, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के साथ मिलकर कल्याणकारी और जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित करेगी. सेवा पखवाड़ा के दौरान पूरे देश में स्वच्छता और जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन सेवा पखवाडा़ का समापन हो गया.
वीडियो: डॉक्टर की मौत पर जयपुर में बवाल, अफसर से छात्रनेता निर्मल चौधरी की बहस