The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Health Minister Says No Government Negligence After Suspends Drug Controller

राजस्थान में सुबह ड्रग कंट्रोलर को हटाया, शाम को मंत्री बोले- 'कफ सिरप से नहीं हुई बच्चों की मौत'

Cough Syrup Row: राजस्थान के ड्रग कंट्रोलर को हटाए जाने के बाद मामले पर राज्य के Health Minister Gajendra Singh Khimsar की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
Rajasthan Health Minister Gajendra Singh Khimsar
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कप सिरप विवाद को लेकर नए दावे किये हैं. (फोटो- आजतक)
pic
अशोक शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
4 अक्तूबर 2025 (Updated: 4 अक्तूबर 2025, 08:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में ‘कफ सिरप पीने के बाद हुई दो बच्चों की मौत’ पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दावा किया है कि किसी की भी मौत कफ सिरप पीने के चलते नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की मौत हुई है, वो अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. लेकिन हैरत की बात ये है कि एक तरफ सरकार के मंत्री मौत का कारण बीमारी बता रहे हैं, दूसरी तरफ आज यानी 4 सितंबर को ही राज्य ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है. 

पर गजेंद्र सिंह ने सफाई दी है कि ड्रग कंट्रोलर का सस्पेंशन और कफ सिरप विवाद, दोनों अलग-अलग मामले हैं. दोनों के लिंक करके नहीं देखा जाना चाहिए. आजतक के इनपुट के मुताबिक, 4 सितंबर को जोधपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पूरे मामले पर सरकार का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने कहा,

हमने जांच करवा ली है. दोनों बच्चों की मौत की वजह दवा नहीं है. एक बच्चे को मस्तिष्क से जुड़ी को समस्या धी, जबकि दूसरे को रेस्पिरेट्री इन्फेक्शन था. सरकार ने मामले को गंभीरता से लेकर दवाइयों की जांच करवाई है, जो सही पाई गई हैं.

लोहावट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक गजेंद्र सिंह खींवसर ने ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा के सवाल पर कहा,

देखिए राजाराम का इसके इससे कोई लिंक नहीं है. क्योंकि राजाराम का जो मामला है, वो एक अलग मामला है. उसका इससे कोई भी लेना-देना नहीं. आप उसको और इसको एक मत करो…

मंत्री जी आगे बोले कि बड़े लोगों की दवाई अगर बच्चों को दी जाती है तो उसका नुकसान होता है. इस मामले में भी ऐसा प्रतीत हुआ है. उन्होंने एक नई व्यवस्था लागू करने की बात कही, जिसमें दवाइयां गर्भवती और बच्चों के लिए उपयोगी है या नहीं, इसकी जानकारी भी दी जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में किसी भी स्तर पर डॉक्टर द्वारा ये दवाई नहीं लिखी गई थी… सरकार की इसमें कोई लापरवाही नहीं है. कोई मिलावट नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हर दवाई की चार जगह पर जांच होती है. कई बार सवाल उठने के बाद, विभाग लगातार सैंपलिंग कर रहा है. उन्होंने किसी भी तरह की अनियमितता होने पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- कफ सिरप से कैसे हो रही बच्चों की मौत? डॉक्टर ने बताया

Rajasthan Drug Controller सस्पेंड

राजस्थान सरकार ने राज्य के ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं के क्वॉलिटी कंट्रोल में कथित गड़बड़ी की बात कही है. विभाग का मानना है कि ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा ने दवाओं में सॉल्ट की मात्रा के आधार पर मानक तय करने के काम में ‘गलत तरीके से दखल’ दिया.

साथ ही, केसॉन फार्मा (Kayson Pharma) द्वारा सप्लाई की गईं सभी 19 दवाओं को बांटने पर रोक लगा दी है. ये दवाइयां और कफ सिरप CM फ्री मेडिसिन स्कीम के तहत लोगों को दी जाती थीं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: भारत में बने कफ सिरप से सैकड़ों बच्चों की मौत का सच क्या? सरकार ने क्या चैलेंज दिया?

Advertisement

Advertisement

()