The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajasthan Govt Institutions ‘Vande Mataram’ Madrasas Madan Dilawar 150 Years

राजस्थान में मदरसों में भी रोज गाया जाएगा 'वंदे मातरम', शिक्षा मंत्री ने ये वजह बताई

Rajasthan Education Minister Madan Dilawar का कहना है कि सरकार के अधीन आने वाले हर संस्थान में ये नियम लागू होगा. चाहे वो स्कूल हो, कॉलेज हो या मदरसा.

Advertisement
Rajasthan Govt Institutions Vande Mataram
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राष्ट्रीय गीत को लेकर ऐलान किया है. (फोटो- X/@madandilawar)
pic
हरीश
5 नवंबर 2025 (Published: 11:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में अब सभी सरकारी ऑफिस, स्कूलों, कॉलेजों और मदरसों में रोज राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' गाया जाएगा. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 7 नवंबर को 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में इस पूरे साल को 'देशभक्ति वर्ष' के रूप में मनाया जाएगा.

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि सरकार के अधीन आने वाले हर संस्थान में ये नियम लागू होगा. चाहे वो स्कूल हो, कॉलेज हो या मदरसा. मदन दिलावर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'वंदे मातरम' सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है. जो हर नागरिक के दिल में देशप्रेम जगाती है.

312 स्कूलों का होगा विलय

राजस्थान का शिक्षा विभाग छात्रों की कम संख्या वाले स्कूलों के विलय की प्रक्रिया भी शुरू करने जा रहा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस साल 449 स्कूलों का विलय हो चुका है. वहीं, अगले साल 312 और स्कूलों का विलय किया जाएगा. इनमें 25 से कम छात्रों वाले 155 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और 5 या उससे कम नामांकन वाले 157 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं. दिलावर ने कहा,

दो साल की कोशिशों के बावजूद जिन स्कूलों में नामांकन नहीं बढ़ा है, उन्हें पास के स्कूलों में विलय कर दिया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि छात्रों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े. सर्वे जारी है और ये प्रक्रिया अगले साल की शुरुआत तक पूरी हो जाएगी.

'Vande Matram' को लेकर होंगे कार्यक्रम

बताते चलें, राष्ट्रीय गीत के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश भर की 150 अहम जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. और वहां 'वंदे मातरम' गाया जाएगा. शुक्रवार, 7 नवंबर को होने वाले ऐसे ही एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि वो दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शामिल होकर राष्ट्रीय गीत गाएंगे.

वीडियो: वंदे मातरम् को लेकर मेरठ में शपथ ग्रहण से पहले BJP और AIMIM के पार्षदों में मारपीट हो गई?

Advertisement

Advertisement

()