The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • rain in october may disturb diwali celebrations this year says predictions

दिवाली में खलल डाल सकती है बारिश! मौसम विभाग ने क्या बताया है?

तापमान में गिरावट से जहां एक ओर सिहरन का एहसास हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ त्योहारों में बारिश का डर भी है. दशहरा में हुई बारिश पहले ही लोगों का मजा किरकिरा कर चुकी है.

Advertisement
rain in october may disturb diwali celebrations this year says predictions
अक्टूबर 2025 में हो रही बारिश दिवाली के त्योहार तक खिंच सकती है (PHOTO-AajTak)
pic
मानस राज
7 अक्तूबर 2025 (Published: 09:30 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

7 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Delhi Rains) के साथ सुबह हुई. बारिश की रफ्तार कम होने के बावजूद इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. इस बार दिवाली का त्योहार भी अक्टूबर में पड़ रहा है. ऐसे में बारिश इस बार दिवाली में (Rain on Diwali) खलल डाल सकती है. देश भर के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. 7 अक्टूबर को भी अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जाएगा. तापमान में गिरावट से जहां एक ओर सिहरन का एहसास हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ त्योहारों में बारिश का डर भी है. दशहरा में हुई बारिश पहले ही लोगों का मजा किरकिरा कर चुकी है. ऐसे में अगर दिवाली पर बारिश हुई तो न सिर्फ लोगों बल्कि कई तरह के दुकानदारों के व्यापार को झटका लग सकता है.

दिए बनाने वाले कुम्हारों के लिए संकट 

बारिश ने जहां एक ओर एयर क्वालिटी में सुधार किया है, वहीं दूसरी तरफ मिट्टी के दिए बनाने वाले कुम्हारों के रोजगार पर संकट दिख रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस साल बारिश की अधिकता और धूप की कमी के कारण मिट्टी के दिए बनाने में दिक्कत आ रही है. इस मामले पर टाइम्स से बात करते हुए कुम्हार विष्णु कर्माकर बताते हैं

यूं तो इस साल हमने स्टॉक रखा हुआ था. लेकिन ये पिछले साल की तुलना में कम है. बारिश होने और धूप कम होने की वजह से हम बनाए गए दियों को सुखा नहीं पा रहे. दियों को सूखने के लिए कम से कम चार दिन लगते हैं, फिर जाकर उन्हें पकाया जाता है. लेकिन इस बार इसमें दिक्कत आ रही है.

मौसम साफ होगा, लेकिन बढ़ेगी ठंड 

मौसम विभाग ने बताया है कि 8 अक्टूबर से मौसम साफ हो सकता है. लेकिन पश्चिमी डिस्टर्बेंस के कारण आगे बारिश की संभावना है. ऐसे में अगर ये बारिश 20-22 अक्टूबर के आसपास हुई तो कई त्योहार बारिश की भेंट चढ़ जाएंगे. इसके अलावा न सिर्फ त्योहारों पर, बल्कि उसकी वजह से होने वाले कारोबार पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. इस सबके बीच दिल्ली-एनसीआर के लोगों को एक राहत है कि उन्हें प्रदूषण से राहत मिल सकती है.

वीडियो: कुछ घंटे की बारिश में ही नदी बन गई दिल्ली-गुरुग्राम की सड़कें

Advertisement

Advertisement

()