The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rahul Gandhi hydrogen bomb on alleged vote chori in haryana election

'ब्राजील की इस लड़की ने हरियाणा में 22 वोट डाले', राहुल ने 25 लाख वोट चोरी का आरोप लगाया

राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ वोटर वाले हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए हैं और उनके पास इसके प्रूफ भी हैं.

Advertisement
rahul gandhi haryana vote chori
राहुल गांधी ने हरियाणा में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया है (congress youtube)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
5 नवंबर 2025 (Updated: 5 नवंबर 2025, 02:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने हरियाणा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का दावा किया है. बुधवार , 5 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है. उनके पास इसके पक्के सबूत हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जांच में ये मिला है कि हालिया हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर 8 में से एक वोटर फर्जी है. राहुल ने कहा कि चुनाव से पहले सारे ओपिनियन और एग्जिट पोल कांग्रेस की बड़ी जीत दिखा रहे थे, लेकिन चुनाव के बाद नतीजे बदल गए.

इससे पहले राहुल गांधी ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा इलाके की महादेवपुरा विधानसभा सीट और कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट पर वोट चोरी का मुद्दा उठाया था. राहुल गांधी ने कहा,

महादेवपुरा और आलंद के वोटर्स लिस्ट की एनालिसिस के बाद हमें लगा कि ये वोट चोरी का मामला ‘सेंट्रलाइज्ड’ है. इसलिए हमने इन्वेस्टिगेशन शुरू किया. हरियाणा पर हमने फोकस किया क्योंकि एग्जिट पोल्स दिखा रहे थे कि यहां कांग्रेस पार्टी स्वीप कर रही है. हमारे डेटा कह रहे थे. बीजेपी के लोग भी बता रहे थे कि आप हरियाणा में सरकार बना रहे हैं. 

राहुल गांधी ने आगे कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि पोस्टल बैलट और स्टेट का जो नतीजा था, वो अलग था. कांग्रेस पोस्टल बैलट को स्वीप करती है लेकिन नतीजा दूसरा आता है. उन्होंने कहा,

हम गहराई में गए और मैं आपको बताना चाहता हूं कि सवाल का ये जवाब मिला कि एक ‘ऑपरेशन सरकार चोरी’ लागू किया गया था. एक प्लान जिससे कांग्रेस की जो बड़ी जीत होनी थी, वो हार में बदल दी जाए.

राहुल ने कहा,

हमें पोस्टल बैलेट के आंकड़ों ने चौंकाया. हरियाणा के इतिहास में यह पहली बार हुआ था. पोस्टल वोट एक्चुअल वोटिंग से अलग थे. हमें इस पर भरोसा नहीं हुआ. हमने अपनी टीम से कहा कि वो इस दावे को बार-बार क्रॉसचेक करें. तब ये डेटा हमारे सामने आया.

इसके बाद राहुल गांधी ने अपने प्रेजेंटेशन में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का एक वीडियो दिखाया. यह चुनाव से दो दिन पहले 6 अक्टूबर 2024 का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो था. इसमें नायब सिंह सैनी कह रहे हैं,

भारतीय जनता पार्टी एकतरफा सरकार बना रही है. हमारे पास सारी व्यवस्थाएं हैं. आप चिंता मत करिए. 

1
नायब सिंह सैनी का वीडियो दिखाकर लगाया आरोप 

राहुल ने इस बयान में 'व्यवस्था' शब्द और सैनी के ‘चेहरे की मुस्कान’ पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 

इनकी हंसी देखिए. व्यवस्था शब्द पर गौर करिए. ये कौन सी व्यवस्था है जिसके बारे में हरियाणा के सीएम बात कर रहे हैं. चुनाव से दो दिन पहले. सारे पोल कह रहे थे कि कांग्रेस जीत रही है. लेकिन ये कह रहे हैं कि इनके पास ‘व्यवस्था’ है.

एक महिला 22 वोट

राहुल गांधी ने इसके बाद एक महिला की फोटो को स्क्रीन पर दिखाया और वहां मौजूद लोगों से पूछा कि ये कहां की लगती हैं. किस राज्य से आती हैं. इनका नाम क्या है. इसके बाद राहुल स्क्रीन पर वोटर लिस्ट की फोटो दिखाते हैं, जिसमें कई जगहों पर ये फोटो यूज की गई है. राहुल ने दावा किया कि इस महिला ने 22 बार हरियाणा में वोट किया. उनके कई नाम हैं. स्वीटी, सरस्वती, रश्मि, विमला.

v
इस महिला की फोटो को वोटर लिस्ट में कई बार यूज किया गया है (congress you tube)

इसके बाद राहुल ने बताया कि ये जिस महिला की फोटो है, वह ब्राजील की रहने वाली है. वह ब्राजीलियन मॉडल है. यह हरियाणा में पड़े 25 लाख फर्जी वोटों में से एक है.

उन्होंने कहा, 

इससे पता लगता है कि ये सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन है. क्योंकि 10 बूथ में इसकी फोटो आती है. इसका मतलब ये बीएलओ का काम नहीं है. ये सेंटर से डेटाबेस में डाला गया है. ब्राजील की महिला 22 बार 10 बूथों में हरियाणा में वोट कर रही है. ब्राजीलियन लड़की कोई गलती नहीं हो सकती. ये जानबूझकर किया गया है.

हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी का दावा

राहुल ने कहा कि हरियाणा में 2 करोड़ वोटर हैं. 25 लाख की वोट चोरी हुई. यानी हर 8 में से एक वोटर चोरी का. 12.5 परसेंट वोट चोरी थी हरियाणा में. तब भी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 22 हजार वोटों से हारती है. कहां 25 लाख. कहां 22 हजार. 

राहुल के प्रेजेंटेशन में एक स्लाइड में एक महिला की फोटो वोटर्स लिस्ट में कई नामों से दिखती है. कई जगहों पर उसकी फोटो पुरुष नाम से लगाई गई है. इस पर राहुल कहते हैं कि चुनाव आयोग ऐसे फर्जी नामों से फेक वोटिंग के लिए जगह बनाना चाहता है. चुनाव आयोग बीजेपी की मदद कर रहा है. उन्होंने यूपी में भाजपा के एक सरपंच दालचंद का जिक्र किया, जिनका नाम राहुल के मुताबिक, उनके बेटे समेत हरियाणा और यूपी दोनों जगहों पर दर्ज है. कांग्रेस नेता ने कहा कि एक नहीं ऐसे हजारों वोटर हैं, जो यूपी और हरियाणा दोनों जगहों पर वोट कर रहे हैं. 

चुनाव आयुक्त के 'हाउस नंबर जीरो' वाले बयान पर भी राहुल ने जवाब दिया. कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए एक बार ज्ञानेश कुमार ने कहा था,

कई लोगों के पास घर नहीं होता. लेकिन उनका नाम भी मतदाता सूची में होता है. उनका पता वो जगह दी जाती है जहां पर वो व्यक्ति रात को सोने आता है.

इस पर राहुल ने एक वोटर नरेंद्र का उदाहरण दिया. उनके नाम के आगे हाउस नंबर जीरो लिखा था लेकिन फीजिकल वेरिफिकेशन में पता लगा कि नरेंद्र के पास घर है. प्रेजेंटेशन में राहुल ने उनके घर की फोटो भी दिखाई.

n
चुनाव आयोग के हाउस नंबर जीरो के दावे को राहुल ने झूठा बताया

अंत में राहुल ने आरोप लगाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री 'चोरी के सीएम' हैं. कांग्रेस वो चुनाव जीती थी. भाजपा हारी थी. ये फर्जीवाड़ा जिस लेवल पर हो रहा है, बीजेपी और चुनाव आयोग की साझेदारी से हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि जो महाराष्ट्र और हरियाणा में हुआ. वही बिहार में भी होगा.

वीडियो: चुनाव यात्रा: गोडसे बनाम गांधी पर ऐसी बहस कन्हैया कुमार ने भी नहीं की होगी

Advertisement

Advertisement

()