The Lallantop
Advertisement

'5 जहाजों का सच क्या है?' ट्रंप के दावे पर राहुल गांधी ने PM मोदी को घेरा, बीजेपी बोली- 'देशद्रोही'

Donald Trump ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान की आपसी लड़ाई में पांच जेट गिराए गए थे. Rahul Gandhi ने इस बयान पर PM Narendra Modi से सफाई मांगी है.

Advertisement
Rahul Gandhi Modi Trump, Rahul Gandhi 5 Jets, Rahul Gandhi Modi Trump Jet down Remarks, Donald Trump Jet Down
राहुल गांधी (बाएं) ने PM नरेंद्र मोदी (बीच) से डॉनल्ड ट्रंप (दाएं) के दावे पर सफाई मांगी है. (PTI)
pic
मौ. जिशान
19 जुलाई 2025 (Updated: 19 जुलाई 2025, 10:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के जेट गिरने के दावे पर मोदी सरकार को घेरा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि '5 जेट गिरने' के दावे का सच क्या है. हाल ही में ट्रंप ने दावा किया कि मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में '5 जेट गिराए गए थे.' राहुल गांधी ने कहा है कि देशवासियों को इस दावे की सच्चाई जानने का हक है.

राहुल गांधी ने एक्स पर डॉनल्ड ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रंप पांच जेट गिराने का दावा करते हैं. राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल करते हुए पूछा,

"मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है!"

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने 18 जुलाई को दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान की आपसी लड़ाई में पांच जेट गिराए गए थे. हालांकि, ट्रंप ने अपने बयान में यह साफ नहीं किया कि ये जेट भारत के गिरे या पाकिस्तान के, या यह संख्या दोनों देशों के जेट गिरने की कुल संख्या है.

इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप के दावों पर मोदी सरकार को खुलकर जवाब देना चाहिए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा,

"10 मई से लेकर आजतक 24 बार राष्ट्रपति ट्रंप ने दो बात दोहराई... मैंने युद्ध विराम कराया... दूसरी बात जो उन्होंने कही, मैंने भारत और पाकिस्तान दोनों से कहा कि अगर आप अमेरिका के साथ व्यापार बढ़ाना चाहते हो तो युद्धविराम करो... कल रात को उन्होंने नई बात कही. उन्होंने कहा कि पांच लड़ाकू विमान गिरे थे... ये उzनकी जानकारी है. हमारा सीधा सवाल है मानूसन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुप्पी तोड़ें."

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के पोस्ट पर उन्हें 'देशद्रोही' करार दिया. उन्होंने कहा कि जब भी देश की सेना दुश्मन को सबक सिखाती है, तब कांग्रेस को मिर्ची लगती है. उन्होंने एक्स पर पलटवार करते हुए लिखा,

"राहुल गांधी की मानसिकता एक देशद्रोही की है. ट्रंप ने अपने बयान में ना तो भारत का नाम लिया, ना ही यह कहा कि वे पांच जहाज भारत के थे. फिर कांग्रेस के युवराज ने उन्हें भारत के ही क्यों मान लिया? पाकिस्तान के क्यों नहीं माने? क्या उन्हें अपने देश से ज्यादा हमदर्दी पाकिस्तान से है? सच्चाई यह है कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान अब तक उबरा नहीं है… लेकिन दर्द राहुल गांधी को हो रहा है! जब भी देश की सेना दुश्मन को सबक सिखाती है, तब कांग्रेस को मिर्ची लगती है. भारत विरोध अब कांग्रेस की आदत नहीं, पहचान बन चुका है. राहुल गांधी बताएं- क्या वह भारतीय हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता?"

पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के तीन रफाल विमान गिराए थे, लेकिन इस दावे को भारत और फ्रांस दोनों ने खारिज कर दिया था. हालांकि, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने माना था कि भारत को नुकसान हुआ है, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के रफाल गिराने के दावे को नकार दिया था.

इस पूरे विवाद पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. 24 विपक्षी दलों के बड़े नेताओं ने मानसून सत्र से पहले एक ऑनलाइन बैठक भी की है. कांग्रेस की रणनीति मानसून सत्र में जेट गिरने के दावों के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी मोदी सरकार को घेरने की होगी.

वीडियो: दुनियादारी: ग़ज़ा में राशन लेने जा रहे लोग क्यों मारे जा रहे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement