DIG गुरचरण सिंह भुल्लर 5 लाख की घूस ले रहे थे, CBI ने रंगे हाथों पकड़ लिया
DIG Gurcharan Singh Bhullar को CBI ने तब गिरफ्तार किया जब वो 5 लाख की रिश्वत ले रहे थे. उनके पास से नोटों को बंडल भी बरामद हुए हैं.

पंजाब के रोपड़ में सीबीआई ने डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) रैंक के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी का नाम DIG गुरचरण सिंह भुल्लर है. सीबीआई ने उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. DIG भुल्लर वर्तमान में रोपड़ रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात हैं. इस रेंज के तहत मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब जैसे जिले आते हैं.
केस सेटल करने के लिए ले रहे थे रिश्वतटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डीआईजी भुल्लर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. उनके खिलाफ आरोप था कि वो एक केस को सेटल करने के एवज में पैसों की डिमांड कर रहे हैं. उन्होंने जिससे पैसों की मांग की, उसी व्यक्ति ने उनकी कंप्लेन कर दी थी. डीआईजी भुल्लर ने उसे मोहाली ऑफिस में रिश्वत की पहली किश्त लेने के लिए बुलाया था. सीबीआई को लंबे समय से गुरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं कि वह मामलों में राहत देने के बदले रिश्वत मांगते हैं. इसी सूचना के आधार पर सीबीआई ने ट्रैप (Trap) की योजना बनाई. जब उन्होंने पांच लाख रुपये की रिश्वत ली, उसी दौरान सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.
घर और ऑफिस में सर्च ऑपरेशन शुरूआजतक की रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी गोपनीयता के साथ की गई. जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी के पास से नकदी के बंडल भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने डीआईजी के दफ्तर और आवास दोनों जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. जांच एजेंसी को शक है कि उनके पास से भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज भी मिल सकते हैं.
भ्रष्टाचार की धाराओं में केस दर्जडीआईजी भुल्लर को रंगे हाथों पकड़ा गया है, इसलिए उनके पास नोटों के बंडल मिले हैं, इसलिए सीबीआई ने उन पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है. सीबीआई के एक सीनियर अफसर ने बताया कि आरोपी डीआईजी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
वीडियो: खर्चा पानी: 'भ्रष्टाचार के चलते' इस कंपनी ने भारत छोड़ा, वित्त मंत्रालय ने क्या एक्शन लिया?