परिवार बेटों को पटाखे नहीं दिला पाया, घर पर ही बनाने लगे, धमाके में एक की मौत
हादसे के वक्त इस परिवार के दो भाई मनप्रीत और लवप्रीत सिंह घर पर ही दिवाली के पटाखे बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज धमाका हुआ, जिसमें 19 साल के मनप्रीत की मौत हो गई. वहीं लवप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया.

पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक 19 वर्षीय लड़का घर पर ही पटाखे बनाने की कोशिश कर रहा था. उसी समय तेज विस्फोट हो गया जिसमें युवक की मौत हो गई. घटना में परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए. यह घटना 20 अक्टूबर की रात डेरा बाबा नानक उप-मंडल के धर्माबाद गांव में हुई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 19 वर्षीय मनप्रीत के परिवार वाले पटाखे खरीदने में असमर्थ थे. इसकी वजह से वह घर में ही पटाखे बनाने लगा. पटाखा बनाते समय अचानक ब्लास्ट हो गया और मनप्रीत की मौत हो गई. साथ ही परिवार के और 6 लोग भी घायल हो गए. घायलों में 2 महिलाएं भी हैं.
घटना दिवाली की रात करीब 10 बजे हुई थी. डेरा बाबा नानक के थाना प्रभारी (SHO) अशोक कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि कर बताया,
'पीड़ित गुरनाम सिंह और सतनाम सिंह नाम के दो भाइयों के परिवार से थे. जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वह रेडीमेड पटाखे नहीं खरीद सकते थे. मृतक मनप्रीत, सतनाम सिंह का बेटा था.
दरअसल हादसे के वक्त इस परिवार के दो भाई मनप्रीत और लवप्रीत सिंह घर पर ही दिवाली के पटाखे बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच अचानक तेज धमाका हुआ, जिसमें 19 साल के मनप्रीत की मौत हो गई. वहीं लवप्रीत गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दोनों भाईयों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मनप्रीत की मौत हो गई. लवप्रीत को अमृतसर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार के मंत्रियों पर एफआईआर की मांग, भाजपा ने बुलाई मॉक विधानसभा, लेकिन ये बुलाई क्यों जाती है?
रिपोर्ट के मुताबिक मनप्रीत और लवप्रीत ने पटाखे बनाने के लिए एक लोहे के पाइप का इस्तेमाल किया. जिसमें विस्फोटक पोटाश भरा हुआ था. लेकिन पटाखे को जलाते समय तेजी से ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना तेज हुआ कि पड़ोस के घरों की कांच की खिड़कियां टूट गई और कुछ में दरार आ गई.
डेरा बाबा नानक के थाना प्रभारी (SHO) अशोक कुमार ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की जा रही है. साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जाएगी. इसके बाद आरोपियों के नाम भी बताए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि विस्फोटक कहां से मिले और उनकी प्रकृति कैसी थी इसकी भी जांच की जा रही है.
वीडियो: दुनियादारी: जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री साने ताकाइची की क्या है कहानी?