The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • pune woman emotional appeal to mp supriya sule on too much ads during tv serials

"सीरियल में ऐड रुकवा दो सांसद जी", सुप्रिया सुले में महिला की 'दर्दभरी' गुहार

Baramati की एक बुजुर्ग महिला TV Serial में Advertisement से इतनी परेशान हो गईं कि सीधा अपनी सांसद Supriya Sule से शिकायत करने जा पहुंचीं.

Advertisement
pune woman emotional appeal to mp supriya sule ontoo much ads during tv serials
सुप्रिया सुले से अपील करती बुजुर्ग महिला (PHOTO-Social Media)
pic
मानस राज
7 अक्तूबर 2025 (Updated: 7 अक्तूबर 2025, 01:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुणे के बारामती में एक बुजुर्ग महिला (Old Woman Demand from Supriya Sule) का वीडियो वायरल है. वीडियो में बुजुर्ग महिला अपनी सांसद सुप्रिया सुले से एक मांग कर रही हैं. वो कह रही हैं कि जब-जब वो अपना फेवरेट सीरियल देखने बैठती हैं, तब-तब प्रचार आने लगता है. सास का राज खुलने ही वाला होता है कि टीवी वाले ऐड दिखाने लगते हैं. उनकी मांग है कि सांसद अपनी पावर का इस्तेमाल कर प्रचार रुकवाएं. बुजुर्ग महिला और सांसद सुप्रिया सुले के बीच बातचीत का ये वीडियो वायरल हो रहा है. साथ ही इससे ये भी पता चल रहा है कि घर पर रहने वाली महिलाओं के लिए सीरियल और उसकी कहानी कितना मायने रखती है. कुछ-कुछ वैसे ही, जैसे क्रिकेट फैंस के लिए क्रिकेट.

अम्मा की भावुक अपील देख कर ये समझ आता है कि नेताओं से लोगों की आशा जुड़ी होती है. जब भी मौका मिलता है लोग अपने नेता के सामने अपनी डिमांड रखते हैं. लेकिन कुछ मांगें ऐसी होती हैं जो लोगों की जरूरत से नहीं बल्कि Satisfaction यानी संतुष्टि से जुड़ी होती है. और ऐसी ही एक मांग अम्मा ने सांसद सुप्रिया सुले के सामने रखी.

लेकिन ये पहला मौका नहीं है जब लोगों ने किसी नेता से इस तरह की मांग की हो. इस फेहरिस्त में एक नाम राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी है. कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अशोक गहलोत का एक समर्थक उनसे बड़ी गाड़ी लेने को कह रहा है. वीडियो में अशोक गहलोत से एक लड़का कहता है कि ‘आप मेरे बहुत प्रिय नेता हैं. लेकिन आप ऐसी पुरानी गाड़ी में क्यों चलते हैं? आप प्लीज डिफेंडर खरीद लीजिए.’ इस पर अशोक गहलोत कहते हैं कि ये डिफेंडर क्या होती है भई? तो वो युवक कहता है कि बड़ी गाड़ी है वो. आप वही लीजिए और उसी से चला करिए.

इस पूरे वाकये से एक चीज समझ में आती है कि टीवी पर सास-बहू सीरियल उन महिलाओं के लिए एंटरटेनमेंट का सबसे बढ़िया जरिया है, जो घर पर ही रहती हैं. चूंकि वो बाहर कम जा पाती हैं इसलिए उनके लिए मनोरंजन का एकमात्र साधन है टीवी सीरियल. एक-एक दिन के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार किया जाता है कि आज क्या होगा. अगर एक दिन भी मिस हो जाए तो रिपीट टेलीकास्ट का इंतजार होता है. यहां तक कि मोहल्ले में जब घर पर रहने वाली महिलाओं की गोलबंदी होती है, तब भी चर्चा का विषय सीरियल और उसके किरदारों के ईर्द-गिर्द ही घूमता है. 

वीडियो: लोग शशि थरूर और सुप्रिया सुले के बारे में बातें कर रहे थे,कांग्रेस नेता के जवाब ने निहाल कर दिया!

Advertisement

Advertisement

()