The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • president trump again said he mediated ceasefire between india and pakistan

ट्रंप ने फिर छेड़ा भारत-पाकिस्तान सीज फायर वाला राग, अबकि पीएम मोदी का भी नाम ले लिया

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने दावा किया कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री Narendra Modi का फोन आया. ट्रंप के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि 'हमारा काम हो गया. हम जंग लड़ने नहीं जा रहे हैं'.

Advertisement
president trump again said he mediated ceasefire between india and pakistan
प्रेसिडेंट ट्रंप ने यूएस-सऊदी अरब इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित कर रहे थे (PHOTO- White House)
pic
मानस राज
20 नवंबर 2025 (Published: 03:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने बार-बार इंकार किया, मगर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) हैं कि मानते नहीं. उनकी गरारी ले देकर वहीं फंस जाती है. बार-बार, लगातार एक ही दावा कि भइया भारत और पाकिस्तान के सीज फायर उन्होंने ही करवाया. जी हां, सही समझे आप, हम ऑपरेशन सिंदूर की बात कर रहे हैं. लिहाजा साठवीं बार भी ट्रंप सीजफायर का क्रेडिट लेते हैं तो आप कहेंगे कि इसमें नया क्या है. जवाब है पीएम मोदी का ज़िक्र. ट्रंप ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया था.

यूएस-सऊदी इनवेस्टमेंट फोरम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी (PM Modi) का फोन आया और पीएम मोदी ने उनसे कहा कि 'हमारा काम हो गया. हम जंग लड़ने नहीं जा रहे हैं'. उनका दावा है कि इस फोन के बाद दो परमाणु देश युद्ध लड़ने से पीछे हट गए. प्रेसिडेंट ट्रंप ये दावा कई बार कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान को जंग पर जाने से रोका. 

कुल मिलाकर देखें तो ऐसा दावा वो 60 बार कर चुके हैं. कभी उन्होंने टैरिफ की धमकी का जिक्र किया तो कभी ट्रेड डील का. और इस बार उन्होंने खुले मंच से पीएम मोदी का नाम भी लिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के बाद पीएम मोदी का फोन आया था. 

अब तक कम से कम 60 बार वो ये दावा कर चुके हैं कि उन्होंने दो परमाणु हथियारों से लैस देशों, भारत-पाकिस्तान के बीच मई 2025 का युद्ध रुकवा दिया. इसी दावे के आधार पर प्रेसिडेंट ट्रंप खुद के लिए नोबेल शांति पुरस्कार भी मांग रहे थे. खैर, नोबेल पुरस्कार तो मिला नहीं. उल्टा भारत ने खुले मंच से उनके इस दावे को नकार भी दिया.  ऑपरेशन सिंदूर के बाद से, ट्रंप की बातें वही रहीं, भले ही टैरिफ की दर बदलती रही, जो अब 200% से 350% हो गई है. हर बार वो किसी मंच पर आते ही एक कथा सुनाते हैं. हर कथा एक जंग रुकवाने और सीजफायर से जुड़ी होती है, इस बार, ट्रंप ने सीजफायर डील से पहले आखिरी घंटों में जो हुआ, उसकी डिटेल में जानकारी दी है. इस बार ट्रंप साहब यूएस-सऊदी अरब इन्वेस्टमेंट फोरम को संबोधित कर रहे थे. इसमें सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी शामिल हुए थे. ट्रंप ने यहां दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान, दोनों से कहा,

आप लड़ाई जारी रख सकते हैं, लेकिन हम आप पर 350% टैरिफ लगाएंगे.

प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि इंडिया और पाकिस्तान दोनों ने उनसे ऐसा न करने को कहा. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने उनसे कहा, 

मैं यह करने जा रहा हूं. मेरे पास वापस आओ और मैं इसे खत्म कर दूंगा. लेकिन मैं नहीं चाहता कि तुम लोग एक-दूसरे पर न्यूक्लियर हथियार चलाओ, लाखों लोगों को मारो और लॉस एंजलेस पर न्यूक्लियर धूल उड़ती रहे.

ट्रंप ने मुताबिक उन्होंने दोनों देशों से कहा कि वह दोनों देशों पर 350% टैरिफ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट को अलर्ट कर दिया है. अमेरिकी प्रेसिडेंट ने कहा कि उन्हें सबसे पहले पाकिस्तान के प्राइम मिनिस्टर शहबाज शरीफ का फोन आया, जिन्होंने लाखों जानें बचाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इसके बाद पीएम मोदी का फोन आया और उन्होंने कहा कि वो युद्ध रोक रहे हैं.

वीडियो: दुनियादारी: खशोगी की हत्या के सवाल पर प्रिंस सलमान के बचाव में क्यों उतर आए ट्रंप?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()