The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Premanand Maharaj on Rumors spread about illness video

प्रेमानंद महाराज की बीमारी को लेकर अफवाह उड़ी, वीडियो जारी कर अब खुद बताई सच्चाई

Premanand Maharaj Health Update: प्रेमानंद महाराज ने लोगों से बिना फैक्ट चेक किए चीजों को शेयर करने से बचने की सलाह दी है. कहा कि समाज को सच्ची खबरें ही दी जानी चाहिए. गलत जानकारी फैलाने से बचें. इससे आप ही नहीं, पूरा समाज दुखी होता है.

Advertisement
Mathura: Premanand Maharaj On His Health
प्रेमानंद महाराज. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
17 अक्तूबर 2025 (Published: 11:48 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर बीते दिनों कई अफवाहें उड़ी थीं. अब इस पर खुद प्रेमानंद महाराज की टिप्पणी सामने आई है. उन्होंने इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने लोगों से व्यूज और रुपये कमाने के चक्कर में फेक न्यूज न फैलाने की अपील की. साथ ही यह भी कहा कि अफवाह फैलाने वालों को इसकी वजह से ‘भागवतिक अपराध’ भी लगता है, इसलिए उन्हें ऐसे कामों से बचना चाहिए.

प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 16 अक्टूबर को एक वीडियो रिलीज हुआ. यह प्रवचन का ही वीडियो था, जो अमूमन उनके चैनल के जरिए लोगों तक पहुंचता है. इस दौरान एक भक्त ने उनकी तबीयत के बारे में फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहों का जिक्र किया. इस बात पर पहले तो प्रेमानंद महाराज जोर से हंसे. लेकिन फिर गंभीरता से इस विषय पर अपनी बात रखी. 

उन्होंने कहा, 

“हम इतने सीरियस नहीं थे. कुछ ज्यादा ही कर दिया. जो ऐसे वीडियो बनाते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि यह अपराध है, भागवतिक अपराध! आपने झूठी खबर फैलाई, जिससे हजारों लोग दुखी हुए, तो उस दुख का कारण आप बने. व्यूज आपको रुपये दे सकता है. लेकिन अपराध से मुक्त नहीं कर सकता. यह बात आपको समझनी चाहिए.” 

उन्होंने कंटेंट क्रिएटर्स को बिना सही जानकारी के वीडियो और खबरें न फैलाने की सलाह दी. प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि धार्मिक चीजों के बारे में मजाक या झूठ फैलाना पाप है. उन्होंने कहा कि यह भाव का खेल है, इसमें गेम नहीं खेलना चाहिए. जो लोग व्यूज और पैसों के लिए ऐसा करते हैं, उन्हें समझना चाहिए कि वे दूसरों के दुख का कारण बन रहे हैं. इससे ‘भागवतिक दंड’ लागू हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मुस्लिम युवक ने मांगी दुआ

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 

“सोशल मीडिया पर इस तरह की गलत खबरें फैलाने से भावुक भक्तों के दिलों में गहरा दुख पहुंचता है. जब वह दुख एकत्रित होता है तो उसका परिणाम आपको मिलेगा. आपने गलत न्यूज दी तो जब उसका परिणाम सामने आएगा, तब आप संभाल नहीं पाएंगे.”

प्रेमानंद महाराज ने लोगों से भी बिना फैक्ट चेक किए चीजों को शेयर करने से बचने की भी सलाह दी. कहा कि समाज को सच्ची खबरें ही दी जानी चाहिए. गलत जानकारी फैलाने से बचें. इससे आप ही नहीं, पूरा समाज दुखी होता है.

वीडियो: प्रेमानंद जी महाराज के लिए दुआ मांगते शख्स सुफियान को मौत की धमकी? सुफियान ने क्या बताया

Advertisement

Advertisement

()