The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • PM Narendra Modi celebrates Diwali with Indian Navy INS Vikrant gave sleepless nights to Pakistan

'INS विक्रांत ने पूरे पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ाई,' पीएम मोदी ने इंडियन नेवी संग मनाई दिवाली

Diwali 2025: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने बताया कि जब INS Vikrant को देश को समर्पित किया गया था, तब भारतीय नौसेना ने एक बड़ा औपनिवेशिक प्रतीक हटाकर नया झंडा अपनाया, जो छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित है.

Advertisement
Narendra Modi, Diwali, INS Vikrant, Narendra Modi Diwali, Narendra Modi Diwali wish, indian navy
PM नरेंद्र मोदी ने INS विक्रांत पर दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान भारतीय नौसैनिकों को संबोधित किया. (PMO via PTI Photo)
pic
मौ. जिशान
20 अक्तूबर 2025 (Updated: 20 अक्तूबर 2025, 04:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार दिवाली भारतीय नौसेना के जवानों के साथ INS विक्रांत पर मनाई. सोमवार, 20 अक्टूबर को पीएम मोदी गोवा और कर्नाटक के कारवार तट के पास मौजूद स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर जवानों के बीच गए. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के वक्त INS विक्रांत ने पूरे पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी.

पीएम मोदी ने कहा कि INS विक्रांत का नाम सुनते ही दुश्मन की हिम्मत जवाब दे देती है. उन्होंने आगे कहा कि ये केवल एक युद्धपोत नहीं, बल्कि 21वीं सदी के भारत की मेहनत, प्रतिभा, शक्ति और संकल्प का प्रतीक है. इस तरह उन्होंने INS विक्रांत की ताकत और इसकी अहमियत पर जोर देते हुए पाकिस्तान को भी खुला संदेश दे दिया.

नौसैनिकों के बीच मौजूद पीएम मोदी ने कहा,

"अभी कुछ ही महीने पहले हमने देखा है कि INS विक्रांत ने अपने नाम से ही पूरे पाकिस्तान की रातों की नींद उड़ा दी थी. जिसका नाम ही दुश्मन के साहस का अंत कर दे, वो है INS विक्रांत... साथियों मैं इस अवसर पर हमारी सेनाओं को खासतौर पर सैल्यूट करना चाहता हूं. भारतीय नौसेना द्वारा जो भय पैदा किया गया, भारतीय वायु सेना द्वारा दिखाए गए अद्भुत कौशल ने (और) भारतीय सेना की जांबाजी ने, तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था."

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने INS विक्रांत को 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' अभियान की एक बड़ी कामयाबी बताया. पीएम मोदी ने कहा कि स्वदेशी विक्रांत महासागर में भारत की बढ़ती सैन्य ताकत को दिखाता है. उन्होंने बताया कि बीते 11 सालों में भारत के रक्षा उत्पादन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है और अब हर 40 दिन में एक नया युद्धपोत या पनडुब्बी नौसेना में शामिल हो रही है.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अरब सागर में भारतीय नौसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया था. इस ऑपरेशन में INS विक्रांत के साथ 8 से 10 अन्य युद्धपोत भी तैनात किए गए थे. इसे नौसेना की सबसे बड़ी ऑपरेशनल तैनाती बताया गया. पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर बिताई रात का जिक्र करते हुए बताया,

“INS विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है. मैं देख रहा था कि जो उमंग, उत्साह से आप भरे हुए थे और जब मैंने देखा कि कल आपने स्वरचित गीत गाए और शायद आपने गीतों में जिस प्रकार से 'ऑपरेशन सिंदूर' का वर्णन किया. शायद वो कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा, जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाता है.”

पीएम मोदी ने बताया कि जब INS विक्रांत को देश को समर्पित किया गया था, तब भारतीय नौसेना ने एक बड़ा औपनिवेशिक प्रतीक हटाकर नया झंडा अपनाया, जो छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित है. उन्होंने आगे कहा,

“आज मेरे एक ओर अनंत क्षितज है. अनंत आकाश है. तो दूसरी ओर अनंत शक्तियों को समेटे यह विशाल, विराट INS विक्रांत है. समंदर के पानी पर सूर्य की किरणों की चमक, एक तरह से वीर जवानों द्वारा जलाए दिवाली के दीये हैं. ये हमारी अलौकिक दीपमालाएं हैं.”

उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की अंतरराष्ट्रीय मांग का भी जिक्र किया और विश्वास जताया कि भारत जल्द ही दुनिया के टॉप डिफेंस एक्सपोर्टर्स में शामिल होगा.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: मोदी-योगी-ED, तीन मशहूर कवियों ने पॉलिटिक्स पर सुनाई मजेदार शायरी

Advertisement

Advertisement

()