The Lallantop
Advertisement

मुंबई में पिटबुल ने बच्चे को काटा, बगल में बैठा उसका मालिक हंसता रहा, VIDEO देखिए

मुंबई में एक 11 साल के बच्चे पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. वहीं पास में बैठा कुत्ते का मालिक हंसता रहा.

Advertisement
pitbull attack in mumbai owner laughs as dog chases boy video goes viral
मुंबई में एक 11 साल के बच्चे पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
20 जुलाई 2025 (Published: 09:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई के मानखुर्द इलाके में एक पिटबुल ने 11 साल के बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे पर बार-बार हमले के दौरान कुत्ते का मालिक हंसता हुआ दिखाई दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक घटना गुरुवार 17 जुलाई की है. बच्चा एक ऑटो में डरा-सहमा बैठा दिख रहा है. उसके बगल में पिटबुल है. रिक्शे की अगली सीट पर कुत्ते का मालिक मोहम्मद सोहेल हसन बैठा है. वीडियो में दिख रहा है कि सोहेल कुत्ते का पट्टा पकड़े हुए है. वहीं बच्चे की हालत पर मुस्कुराता दिखाई देता है.

इस दौरान बच्चा रोते हुए कहता है ‘मुझे यहां से निकालो.’ तभी कुत्ता बच्चे के मुंह पर काटने को झपटता है. वीडियो में सुना जा सकता है कि पास में खड़े कुछ लोग सोहेल से कहते दिखते हैं, 'काट लेगा'. इस दौरान बार-बार कुत्ता हमला करता दिखाई देता है. तभी बच्चा कूदकर ऑटो से बाहर निकलता है. बच्चा कुत्ते के मालिक से 'अंकल-अंकल' कहता भी दिखाई देता है. फिर जैसे ही बच्चा ऑटो से दूर भागता है. कुत्ता उसे दौड़ा लेता है. वहीं कुत्ते का मालिक बैठा ही रहता है. इस घटना का वीडियो बना रहे लोग भी हंसते हुए कहते हैं. ‘कुत्ते ने दौड़ा लिया.’

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित हमजा ने बताया, 

“कुत्ते ने मुझे काट लिया. फिर मैं भाग गया. उसने मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. मैंने उस आदमी से मदद मांगी. लेकिन वह बस हंसता रहा. कोई मेरी मदद को नहीं आया. सब वीडियो बना रहे थे.”

पुलिस ने बताया कि मामले में बच्चे के पिता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सोहेल हसन (43) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसके खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की है. इसके अलावा आरोपी को धारा 35(3) के तहत नोटिस भी जारी किया गया है.

वीडियो: पिटबुल और रॉटवाइलर कुत्ते ने अब किसी को काटा तो मालिक की खैर नहीं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement