The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Odisha Puri Minor boy was making instagram reels hit by train dies on spot

रेल की पटरी पर इंस्टा रील बना रहा था नाबालिग, ट्रेन से कटकर मौत हो गई

Instagram Reel बनाने के चक्कर में एक और किशोर ने लापरवाही में अपनी जान गंवा दी. Odisha का रहने वाला एक नाबालिग लड़का रील बनाने के लिए रेलवे ब्रिज पर चढ़ गया. इसके बाद ट्रैक के इतनी पास जाकर खड़ा हो गया कि ट्रेन से टक्कर हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
Odisha Puri Minor boy was making instagram reels hit by train dies on spot
किशोर रील बनाते समय तेज रफ्तार ट्रेन से टकराया. (Photo: Screengrab)
pic
सचिन कुमार पांडे
23 अक्तूबर 2025 (Updated: 23 अक्तूबर 2025, 11:46 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया में अपनी पहचान बनाने का जूनून लोगों पर इस कदर सवार हो गया है कि वह अपनी जान तक की परवाह नहीं करते. हाल ही में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोगों ने चंद व्यूज और लाइक पाने के लिए खतरनाक जगहों पर रील बनाना शुरू कर दिया. बाद में दुर्घटना होने पर उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. ताजा मामला ओडिशा के पुरी जिले का है, जहां रील बनाने के चक्कर में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई.

मां के साथ मंदिर में दर्शन करने गया था

आजतक से जुड़े अजय नाथ की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पुरी के जनकदेवपुर रेलवे स्टेशन की है. मंगलाघाट का रहने वाला एक किशोर मंगलवार, 12 अक्टूबर को अपनी मां के साथ दक्षिणकाली मंदिर में दर्शन के लिए गया था. वापस लौटते समय वह स्टेशन के पास बने एक रेलवे ब्रिज पर चढ़ गया. इसके बाद उसने फोन निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. तभी वीडियो में पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेन आती दिखाई देती है.

किशोर वीडियो बनाने में इतना मशगूल रहता है कि उसे पता ही नहीं चलता कि वह ट्रेन के कितना नजदीक खड़ा है. तभी अचानक से ट्रेन जैसे ही ट्रेन उसके पास आती है, उसे जोर से टक्कर लगती है और वह ब्रिज से नीचे गिर जाता है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किशोर अचानक किसी चीज से तेज से टकाराया है और उसके फोन का कैमरे चारों ओर घूमने लगता है.

यह भी पढ़ें- स्टाइल मारने के लिए मुंह पर रखकर फोड़ा सुतलीबम, जबड़े के चीथड़े उड़ गए

किशोर को इतनी जोर से टक्कर लगी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलने पर रेलवे के कर्मचारी और आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. रेलवे पुलिस के अधिकारी भी वहां पहुंचे और किशोर के शव को बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि किशोर ने रेलवे लाइनों के पास सुरक्षा चेतावनियों की अनदेखी करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की कोशिश की. इसी दौरान लापरवाही के चलते उसकी जान चली गई.

वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!

Advertisement

Advertisement

()