The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • No vote chori said Woman named in Rahul Gandhi presser with Brazilian model photo

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ दावे पर बोलीं हरियाणा पिंकी कौशिक, “मैंने खुद वोट डाला, गलती BLO की थी”

राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस में जिस महिला पिंकी कौशिक और मुनीश की आईडी दिखाई गई, उन्होंने इंडिया टुडे से बात की है.

Advertisement
No vote chori said Woman named in Rahul Gandhi presser with Brazilian model photo
महिलाओं ने बताया है कि उनकी वोटर आईडी में क्या समस्या है (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
6 नवंबर 2025 (Published: 08:13 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के हरियाणा में वोट चोरी (Vote Chori) का दावा करने के बाद एक महिला सामने आई है. राहुल गांधी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर कई वोटर आईडी पर है. और उन्होंने जितनी आईडी उन्होंने दिखाई, उनमें से एक आईडी पिंकी जोगिंदर कौशिक की थी. पिंकी ने अब खुद कैमरे पर बताया है कि क्या सच में उनका 'वोट चोरी' हुआ है?

आधार कार्ड से वोट डाला 

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस महिला पिंकी कौशिक की आईडी दिखाई गई, उन्होंने इंडिया टुडे से बात की है. बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी आईडी पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर कैसे आई? पिंकी जोगिंदर कौशिक बताती हैं कि उनके वोटर आईडी में लंबे समय से तस्वीर मिसप्रिंट है. वो कहती हैं,

मैं 2024 में खुद वोट डालने गई थी. यहां कोई वोट चोरी नहीं हुई है. जब मैंने अपने वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किया था, तो वह पहले एक गलत फोटो के साथ आया था, उसमें मेरे गांव की एक महिला की तस्वीर थी. हमने उसे तुरंत वापस कर दिया, लेकिन हमें अभी तक सही कॉपी नहीं मिली है. मैंने 2024 के चुनाव में अपनी वोटर स्लिप और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके वोट डाला.

पिंकी आगे कहती हैं,

ये गलती BLO या इलेक्शन ऑफिस की तरफ से हुई होगी .इसमें मेरी क्या गलती है? जब पहली बार गलती हुई थी, तो हमने सुधार के लिए पहले ही रिक्वेस्ट कर दी थी.

इस मामले पर पिंकी के देवर ने भी इंडिया टुडे से बात की. वोट चोरी के आरोप लगने पर उन्होंने इसे प्रोपोगैंडा बताया. उन्होंने कहा कि पिंकी ने अपना वोट डाला है. जो भी गलती थी वह उनकी तरफ से नहीं, बल्कि BLO की तरफ से है.

ऑपरेटर की गलती

इंडिया टुडे टीवी ने पिंकी के अलावा मुनीश देवी के देवर से भी बात की, जिनका वोटर कार्ड भी कथित तौर पर उसी मॉडल की फोटो से जुड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि मुनीश और उनका परिवार माचरोली गांव में अपने पुश्तैनी घर से वोट डालता आ रहा है, जबकि वो अब सोनीपत में रहते हैं.

vote chori munish devi
मुनीश देवी ने अपना वोटर आईडी दिखाया जिनका वोट कथित तौर पर चोरी हुआ है (PHOTO-India Today)

मुनीश देवी के देवर कहते हैं,

आज मुझे इलेक्शन ऑफिस से कॉल आया था; उन्होंने मुझसे मुनीश का वोटर कार्ड भेजने के लिए कहा, और मैंने भेज दिया है. मैं अपनी मां और भाभी को एक साथ वोट डालने लाया था. उन्होंने 2024 में अपना वोट डाला. वोट की कोई चोरी नहीं हुई है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या परिवार ने अपना वोट बेचा था, तो उन्होंने जवाब दिया, 

ऐसा कुछ नहीं है. एजेंट भी जानते हैं कि हम अपना वोट डालने आए थे. यह प्रॉब्लम पहले भी एक बार हुई थी, मुनीश की फोटो गलत तरीके से बदल दी गई थी, जिसमें हमारे गांव की दूसरी महिला की फोटो दिख रही थी. उसे पहले वोट डालने से रोक दिया गया था, लेकिन जब हमने उसका वोटर कार्ड दिखाया, तो उन्होंने उसे वोट डालने दिया गलती डेटा ऑपरेटरों की है, हमारी नहीं.

पिंकी और मुनीश दोनों के मामलों में, इंडिया टुडे टीवी ने पाया कि उनके वोटर आईडी में पहले फोटो की गलत प्रिंटिंग थी, जिसमें उसी गांव की दूसरी महिलाओं की तस्वीरें थीं.

वीडियो: राजधानी: बिहार चुनाव से ठीक पहले आया राहुल का 'हाइड्रोजन बम', 'वोट चोरी' से NDA का खेल बिगड़ जाएगा?

Advertisement

Advertisement

()