The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • NASA Mars Perseverance rover clicked volcano shaped rock

मंगल ग्रह पर दिखी ये 'हेल्मेट' जैसी चीज क्या है? NASA के वैज्ञानिक भी चौंक गए

नासा के मार्स रोवर ने मंगल ग्रह की सतह पर एक अनोखे चट्टान की तस्वीर ली है. ज्वालामुखी के आकार की ये चट्टान किसी जंग लगे हेल्मेट की तरह दिखती है.

Advertisement
Mars
मंगल पर मिली हेलमेट जैसी चट्टान (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
14 अगस्त 2025 (Published: 12:22 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नासा (NASA) के पर्सिवरेंस रोवर (NASA's Mars Perseverance rover) ने मंगल ग्रह पर एक 'अनोखे' पत्थर की तस्वीर ली है. ज्वालामुखी के आकार की ये चट्टान (volcano shaped rock) किसी जंग लगे हेल्मेट की तरह दिखती है. एनडीटीवी की रिपोर्ट में स्पेस.कॉम के हवाले से बताया गया कि यह चट्टान वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह के पर्यावरणीय इतिहास को समझने में मदद करेगी. नासा ने बताया कि ये तस्वीर रोवर के लेफ्ट मास्टकैम-Z कैमरे से ली गई, जो रोवर के ऊपरी हिस्से पर लगी दो कैमरों की जोड़ी का हिस्सा है.

नासा के मार्स पर्सिवरेंस रोवर ने 5 अगस्त 2025 को यह तस्वीर ली है.

वैज्ञानिकों ने बताया कि उनका मानना है कि चट्टान का ये अनोखा आकार रासायनिक क्षरण (chemical weathering), खनिज के जमाव (mineral precipitation) या फिर ज्वालामुखी प्रक्रियाओं का नतीजा हो सकता है. उन्होंने बताया कि ये चट्टान स्फेयरयूल्स (spherules) से बनी हैं. 

स्फेयरयूल्स किसी चट्टान के बेहद छोटे और गोल कण होते हैं. 

नासा के एक प्रवक्ता डेविड एगल ने बताया,

हेल्मेट जैसी दिखने वाली चट्टान स्फेयरयूल्स से बनी है. यह सिर्फ अपने आकार की वजह से ही खास नहीं है बल्कि इसलिए भी है क्योंकि यह लगभग पूरी तरह स्फेयरयूल्स से ही बनी है, जो मार्स पर असामान्य है. इस चट्टान का नाम हॉर्नफ्लाया है. 

वैज्ञानिकों ने इन स्फेयरयूल्स के बनने के संभावित कारण भी बताए हैं. उनके मुताबिक, या तो भूजल ने चट्टानों की दरारों में खनिज जमा कर दिए होंगे, या फिर ज्वालामुखी विस्फोट के बाद पिघले पत्थर के छोटे-छोटे कण जल्दी ठंडे होकर जम गए होंगे. तब ये चट्टानें बनी होंगी.

वैज्ञानिकों ने आगे बताया कि कभी-कभी बड़े टकराव में पत्थर भाप बनकर उड़ जाते हैं. फिर छोटे-छोटे गोल कण के रूप में वापस जम जाते हैं. इससे भी ऐसे स्फेयरयूल्स बन सकते हैं.

वीडियो: सोशल लिस्ट: सपा ने पूजा पाल को निकाला, अखिलेश यादव को योगी आदित्यनाथ की तारीफ पसंद नहीं आई?

Advertisement