The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • muzaffarnagar youth sports dispute killed a 19 year old over volleyball game

यूपी: वालीबॉल मैच के दौरान 'फाउल' पर हुआ विवाद, 19 साल के लड़के को चाकू घोंपकर मार दिया

Muzaffarnagar News: मैच खत्म होने के बाद पारस के घर के सामने वाली गली में कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया और चाकू से उसपर हमला कर दिया. हमले में घायल पारस को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
muzaffarnagar youth sports dispute
मुज़फ्फरनगर में युवक की हत्या के बाद जमा भीड़ (फोटो-आजतक).
pic
शुभम कुमार
31 अक्तूबर 2025 (Published: 01:59 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में 19 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक ये मामला वालीबॉल मैच के दौरान हुए एक विवाद से जुड़ा है. दो टीमें वालीबॉल का मैच खेल रही थीं, लेकिन किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच इतनी तीखी बहस हुई कि मैच ख़त्म होने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. और कुछ देर बाद एक युवक की हत्या कर दी गई.

आजतक से जुड़े संदीप सैनी की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये मामला जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मेघाखेड़ी गांव का है. मृतक लड़के का नाम पारस है. पारस और गांव के कुछ और लड़के गुरुवार, 30 अक्टूबर की शाम को वालीबॉल मैच खेल रहे थे. गेम में 'फाउल' को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद बढ़ता चला गया. मैच ख़त्म हुआ तो सब खिलाड़ी अपने घर के लिए निकल गए. तभी एक टीम के कुछ लड़के पारस के घर के करीब पहुंचे. घर के सामने वाली गली में उसको घेरा और फिर चाकू से हमला कर दिया. पारस वहीं घायल हो गया. उसे तुरंत पास के इवान अस्पताल ले जाया गया. वहां उसका इलाज शुरू हुआ. लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई. 

पुलिस ने क्या बताया?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही मुज़फ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास के लोगों और पीड़ित के परिवार वालों से बात की. इसके बाद उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा, 

“ये मामला मेघाखेड़ी गांव का है. यहां शाम 5-5:30 बजे वालीबॉल का गेम चल रहा था. इसी बीच दोनों टीमों के बीच 'आउट' और 'राइट' को लेकर झड़प हुई. दोनों टीमों में 19-20 साल के लड़के ही खेल रहे थे. पारस नाम के लड़के को चाकू मारा गया है. इलाज के लिए पारस को इवान अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान ही पारस की डेथ हो गई है. इसके आगे की जानकारी अभी हम जुटा रहे हैं. हत्या का मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है और कठोर कार्यवाही की जायेगी. एक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है, उसको हिरासत में लेकर हम पूछताछ कर रहे हैं. 

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने ये भी बताया कि पारस के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 

वीडियो: मुज़फ्फरनगर में दंगे भड़काने के आरोपी रहे संगीत सोम हार गए

Advertisement

Advertisement

()