'नौकर नहीं हूं कि तुम्हारे लिए खाना लाऊं...' दोस्त की बात ऐसी नागवार गुजरी कि पीट-पीटकर मार डाला
मुंबई में प्रतापगढ़ के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर की उसके ही दोस्तों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. खाना लाने को लेकर उनमें विवाद हुआ था, जो मारपीट में बदल गया.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 42 साल के एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है. जावेद अहमद खान नाम के टैक्सी ड्राइवर को उसी के चार साथियों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर (Taxi Driver Killed in Mumbai) मार डाला. बात इतनी सी थी कि जावेद रात में पास के होटल से दोस्तों के लिए खाना नहीं लाया था. जब साथियों ने इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि ‘वह उनका नौकर नहीं है जो रोज उनके लिए खाना लाएगा.’ इसी बात पर मारपीट हुई, जिसमें जावेद अहमद खान की मौत हो गई. क्या है पूरा मामला, विस्तार से बताते हैं.
रोज खाना लाता था, उस दिन मना कर दियापुलिस के मुताबिक, मृतक जावेद अहमद खान टैक्सी चलाने का काम करता था. वह अपने 4 दोस्तों के साथ रहता था, जो यूपी के प्रतापगढ़ में उसी के गांव से हैं. वो सब भी टैक्सी चलाने का काम करते हैं. ये सभी लोग बीते 7-8 सालों से एक साथ रह रहे थे.
मामले में गिरफ्तार एकमात्र आरोपी 27 साल के शहबाज ने पुलिस को बताया कि हर रात वो लोग पास के ही एक होटल से खाना मंगवाते हैं. जो भी घर जल्दी आता है, वो खाना ले लेता है. बीते तीन दिनों से जावेद ही खाना लेकर आ रहा था. 3-4 नवंबर की दरम्यानी रात वो घर आ गया था. जब बाकी दोस्त रात करीब 1 बजे पहुंचे तो कमरे पर खाना नहीं था. इसी बात को लेकर वो जावेद से बहस करने लगे.
पुलिस के मुताबिक, बहस के दौरान जावेद ने कथित तौर पर कहा कि ‘वह उनका नौकर नहीं है जो रोज उनके लिए खाना लाएगा.’ उसने आगे कहा कि उन्हें भी (दोस्तों को) जल्दी आना चाहिए और खाने की जिम्मेदारी हर किसी की होनी चाहिए. यही बात साथियों को नागवार गुजरी. उनमें बहस हुई और फिर मारपीट होने लगी. इसी बीच एक साथी ने जावेद के सिर पर डंडा मार दिया. उसके पेट में लात और घूंसे भी मारे.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर दत्ता नालावडे ने बताया,
मारपीट के बाद जावेद बेहोश हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा. पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए और उसे पास के अस्पताल लेकर भागे. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस टीम ने मौके से एक आरोपी शहबाज को पकड़ लिया, जबकि बाकी आरोपी मौके से फरार हो गए. साकीनाका पुलिस ने आरोपियों को ढूंढने के लिए चार टीमें बनाई हैं. कमिश्नर नालावडे ने बताया कि पुलिस रेलवे टर्मिनस पर कड़ी नजर रख रही है ताकि आरोपी ट्रेन से न भाग पाएं.
वीडियो: राजस्थान के एसडीएम छोटू लाल शर्मा को सस्पेंड किया गया, पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की थी मारपीट


