The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • MP Jabalpur Unable To Make Online Payment Samosa Seller Take Watch Of Customer

ट्रेन चल दी, पेमेंट हो नहीं पाया, समोसा इतना महंगा पड़ेगा, इस यात्री ने कभी सोचा न होगा

इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद DRM जबलपुर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए. जांच के दौरान घटना की पुष्टि हुई है. समोसे बेचने वाले की पहचान कर ली गई है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की है.

Advertisement
MP Jabalpur Unable To Make Online Payment Samosa Seller Take Watch Of Customer
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (वीडियो ग्रैब)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
19 अक्तूबर 2025 (Updated: 19 अक्तूबर 2025, 02:32 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के जबलपुर में समोसे ने तगड़ा बवाल करा दिया. एक कस्टमर को समोसे की कीमत, अपनी घड़ी देकर चुकानी पड़ी. इतना ही नहीं समोसा बेचने वाले ने कस्टमर का कॉलर तक पकड़ लिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपी समोसे वाले के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है.

क्यों नहीं हो पाया पेमेंट?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला 17 अक्टूबर का है. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री खड़ी ट्रेन से कुछ समोसे खरीदने उतरा. सोमसे बेचने वाले से समोसे लिए और उसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करने लगा. अपने फोन से समोसे बेचने वाले का QR कोड स्कैन तो किया. लेकिन नेटवर्क में दिक्कत की वजह से पेमेंट नहीं हो पाया. यात्री ने कई बार कोशिश की. लेकिन तब भी पेमेंट नहीं हो पाया. इसी बीच यात्री की ट्रेन चल पड़ी.

ऐसे में यात्री ने कहा कि उसने समोसे बेचने वाले की डिटेल्स ले ली है. वह नेटवर्क की दिक्कत दूर होने पर पेमेंट कर देगा. लेकिन यह बात समोसे वाले को पसंद नहीं आई. उसने यात्री का कॉलर पकड़ा और कथित तौर पर उससे बदतमीजी करने लगा. आरोप है कि समोसे वाले ने यात्री को गाली देते हुए पेमेंट करने को कहा. समोसे वाले ने कॉलर पकड़े-पकड़े यात्री को स्टेशन पर रोके रखा. इस दौरान यात्री ट्रेन छूटने और बाद में पेमेंट करने की बात कहता रहा. 

विवाद बढ़ता देख और ट्रेन छूट जाने के डर के बीच उसने फौरन कलाई पर बांधी अपनी घड़ी उतारी और समोसे वाले को सौंप दी. इसके बाद वह किसी तरह ट्रेन पकड़ सका. पूरी घटना किसी यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रेलवे ने क्या कहा?

वीडियो वायरल होने के बाद DRM जबलपुर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के दौरान घटना की पुष्टि हुई है. समोसे बेचने वाले की पहचान कर ली गई है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उसके खिलाफ FIR दर्ज की है. उसे हिरासत में भी ले लिया गया है. DRM ऑफिस ने आधिकारिक बयान में घटना की निंदा की है. इसे रेलवे की छवि के विपरीत बताया गया है. बताया गया कि आरोपी समोसे वाले का लाइसेंस तुरंत रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो: समोसा खा रहे थे, तभी अंदर से ब्लेड निकल गया

Advertisement

Advertisement

()