दलित युवक को उठाकर ले गए, रास्ते में पीटा और फिर पिलाया पेशाब, तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना Madhya Pradesh के Bhind जिले की है. MP Police के मुताबिक तीनों आरोपी पहले Dalit के घर पहुंचे और उसे किडनैप करके गाड़ी में बिठा कर जबरदस्ती भिंड ले आए. आरोप है कि रास्ते में उसके साथ पाइप से मारपीट की गई. भिंड में सेमरपुरा मोड़ पर लाकर उसे कथित तौरपर पेशाब पिलाया.

मध्य प्रदेश के भिंड में एक दलित को अगवा करके मारपीट करते हुए उसे कथित तौरपर पेशाब पिलाने की शर्मनाक वारदात सामने आई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ख़बर लिखे जाने तक पीड़ित जिला अस्पताल भिंड में भर्ती है. यह पूरा मामला 20 अक्टूबर की दोपहर का बताया जा रहा है.
जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर ले गएग्वालियर के दीनदयाल नगर में रहने वाले ज्ञान सिंह जाटव ने पुलिस शिकायत में तीन लोगों पर खुद को अगवा करने का आरोप लगाया है. ज्ञान सिंह जाटव ने बताया कि भिंड के सुरपुरा गांव का रहने वाला सोनू बरुआ, दतावली गांव का रहने वाला आलोक शर्मा और भिंड का रहने वाला छोटू, यह तीनों उसके घर पहुंचे और उसे किडनैप करके गाड़ी में बिठा कर जबरदस्ती भिंड ले आए. रास्ते में उसके साथ पाइप से मारपीट की गई. भिंड में सेमरपुरा मोड़ पर लाकर उसे पेशाब पिलाया गया. फिर सुरपुरा गांव में ले जाकर एक बार फिर से मारपीट की गई. जब गांव में भीड़ जमा हुई तो यह लोग पीड़ित को छोड़कर भाग गए.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर से तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि ज्ञान सिंह जाटव ड्राइवरी का काम करता है. गाड़ी चलाने को लेकर इसका विवाद आरोपियों से चल रहा था. इसी बात को लेकर यह घटनाक्रम हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला पीड़ित से मिलने जिला अस्पताल भिंड पहुंचे. मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि पीड़ित का इलाज जारी है. हालत सामान्य है और पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है. सभी आरोपियों को पकड़ा जा चुका है.
वहीं इस मामले पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भिंड के कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उन्होंने पीड़ित के पिता से बात की है. कलेक्टर के मुताबिक पीड़ित के परिवार को हर तरह की मेडिकल सुविधा दी जाएगी. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सारे टेस्ट हॉस्पिटल में सही तरीके से हों. साथ ही इस मामले में पुलिस भी तत्परता से जांच कर रही है.
पुलिस ने क्या बताया?इस मामले पर जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया बताया
थाना सुरपुरा के अंतर्गत यह मामला दर्ज हुआ है. कल कुछ लोगों द्वारा ज्ञान सिंह जाटव को किडनैप करके मारपीट की है. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप कर लिया और इसमें एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है. इसी संबंध में अस्पताल आया हूं. स्थिति ठीक है, सामान्य चोटें हैं और इलाज चल रहा है. यह विवेचना का विषय है. तीनों आरोपी राउंडअप हैं और इनका गाड़ी चलाने को लेकर पहले का कोई विवाद था
वहीं इस मामले में पीड़ित से मिलने अस्पताल पहुंचे मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि हमने पीड़ित से मुलाकात की है. अस्पताल की स्थिति चिंताजनक नहीं है हमने डॉक्टर साहब को बताया है कि इलाज की पूरी व्यवस्था करें. पुलिस जांच कर रही है और जिन लोगों के नाम बताए गए हैं वह सारे जेल पहुंच चुके हैं. मंत्री ने कहा कि पुलिस अपनी जांच करेगी जो भी रिपोर्ट आएगी उस हिसाब से कार्रवाई होगी.
वीडियो: रायबरेली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जरूर लेकिन दलित युवक फिर भी मारा गया