The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Mehul Choksi Mumbai Arthur Road Jail Cell Readied First Pics Belgian Court Extradition

'दो कोठरियां, प्राइवेट टॉयलेट, TV', मेहुल चोकसी जिस जेल जाएगा, उसकी तस्वीरें सामने आईं

बैरक को तीन तरफ से स्टील की रेलिंग से सुरक्षित किया गया है. ये रेलिंग जमीन से 20 फुट लगाई गई हैं, ताकि जेल के अंदर रोशनी और हवा बिना रुके बनी रहे.

Advertisement
Mehul Choksi Extradition
मेहुल चोकसी (फाइल फोटो) को मुंबई की हाई-सिक्योरिटी वाली आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 में रखा जाएगा. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
22 अक्तूबर 2025 (Updated: 22 अक्तूबर 2025, 10:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई के आर्थर रोड जेल की आधिकारिक तस्वीरें सामने आई हैं. ये वही जेल है, जहां भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को प्रत्यर्पण के बाद रखा जाएगा. भारत सरकार ने ये तस्वीरें बेल्जियम के अधिकारियों को सौंप दी हैं. इससे पहले, बेल्जियम के एंटवर्प कोर्ट ने भारत से भागे मेहुल के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी.

इंडिया टुडे को जेल की कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे इस जेल में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी मिलती है. तस्वीरों में एक 46 वर्ग मीटर की बैरक दिखाई दे रहा है. इस बैरक में प्राइवेट टॉयलेट्स और बुनियादी सुविधाओं वाली दो कोठरियां (Cells) हैं. चौड़ा गलियारा इन सेल्स की ओर जाता है. सुरक्षा और किसी भी आपात स्थिति के लिए, इन सेल में पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं.

mehul choksi
आर्थर रोड जेल की कड़ी निगरानी.

वहीं, सभी जरूरी सुविधाओं के साथ-साथ इन बैरक में टॉयलेट की सुविधा भी मौजूद है. इनकी तस्वीर देखिए.

mehul
जरूरी सुविधाओं के साथ टॉयलेट की व्यवस्था.

बैरक को तीन तरफ से स्टील की रेलिंग से सुरक्षित किया गया है. ये रेलिंग जमीन से 20 फुट लगाई गई हैं. ताकि जेल के अंदर रोशनी और हवा बिना रुके बनी रहे. बैरक के सामने गलियारे में लाइटें और पंखे भी लगाए गए हैं.

choksi
आर्थर जेल की बैरक संख्या 12 में भगोड़ी हीरा कारोबारी को रखा जाएगा. 

सेल के अंदर कई खिड़कियां बना गई हैं. उसमें एक मेन दरवाजा और पांच ऊपरी वेंटिलेटर हैं, जो क्रॉस वेंटिलेशन के साथ ताजी हवा सुनिश्चित करते हैं. वहीं, पर्याप्त रोशनी के लिए 6 ट्यूबलाइट्स की भी व्यवस्था की गई है. इसके अलावा, तीन छत वाले पंखे लगाए गए हैं. न्यूज और एंटरटेनमेंट के लिए एक टीवी भी उपलब्ध है.

belgium mehul
कमरे में तीन सीलिंग पंखे रखे गए हैं.

बता दें कि मेहुल चोकसी ने दावा किया था कि भारतीय जेलें भीड़भाड़ वाली और असुरक्षित हैं. इन तस्वीरों को भगोड़े के इन्हीं दावों के खंडन के लिए भारत की आधिकारिक प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, मेहुल चोकसी को मुंबई की हाई-सिक्योरिटी वाली आर्थर रोड जेल की बैरक संख्या 12 में रखा जाएगा. ये वही जेल है जहां 26/11 हमलों के आरोपी आतंकवादी अजमल कसाब को भी रखा गया था. बताया गया कि बैरक में दो कमरे हैं, जिनमें स्वच्छता से जुड़ी सुविधाएं (sanitation facilities) हैं. मेडिकल जांच या अदालती सुनवाई से इतर मेहुल चोकसी इसी जेल के अंदर ही रहेगा. वो न्यायिक निगरानी में रहेगा.

Belgian Court का आदेश

मेहुल चोकसी के वकीलों ने बेल्जियम की अदालत में दलील दी थी कि ‘भारत की जेलों की हालत खराब है और न्यायपालिका में स्वतंत्रता का अभाव’ है. हालांकि, अदालत ने इन दावों को खारिज कर दिया था. कोर्ट ने पाया कि भारत में चोकसी पर लगाए गए अपराध बेल्जियन कानून के तहत भी दंडनीय हैं. मसलन उसके ऊपर आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात, साक्ष्य नष्ट करना और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. इससे अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत प्रत्यर्पण के लिए जरूरी डुअल क्रिमिनलिटी की शर्त पूरी हो जाती है.

भारत का आश्वासन

भारत ने बेल्जियन अधिकारियों को आश्वासन दिया है कि अगर चोकसी का प्रत्यर्पण हुआ, तो उसे मानवीय हालात में रखा जाएगा. उसे मुंबई के आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 में ठहराया जाएगा. जो यूरोपीय मानवाधिकार स्टैंडर्ड्स का पालन करता है. सेल में साफ पानी, खाना, अखबार, टीवी और मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी. और उसे सोलिटरी कंफाइनमेंट में नहीं रखा जाएगा.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेहुल चोकसी को भारत लाने में कौन सी कानूनी अड़चनें

Advertisement

Advertisement

()