The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • meerut minor girl allegedly found hanging after boyfriend suicide rumour

मेरठ में प्रेमी की मौत की अफवाह के बीच प्रेमिका का शव बरामद, बाद में प्रेमी जिंदा मिला

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक नाबालिग लड़की ने ग्राम प्रधान के दफ्तर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. गांव के ही रहने वाले उसके प्रेमी की आत्महत्या से मौत की ‘अफवाह’ के बाद लड़की ने ये कदम उठाया. हालांकि लड़की के परिवार ने लड़के के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
meerut minor girl suicide
मेरठ में नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
24 नवंबर 2025 (Updated: 24 नवंबर 2025, 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी की मौत की ‘अफवाह’ सुनकर नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना ग्राम प्रधान के दफ्तर में हुई है, जहां से लड़की का शव बरामद किया गया है. दो संप्रदायों से जुड़ा मामला होने की वजह से गांव में तनाव का माहौल है. लड़की के परिजन ने लड़के के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं लड़के के परिजन कह रहे हैं कि उन्हें फंसाया जा रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ के खरखौदा थाना इलाके के गांव उलधन में 15 साल की लड़की को गांव के ही दीपांशु से प्रेम था. दो सालों से ये प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की मुस्लिम समुदाय से थी. दोनों का संप्रदाय अलग-अलग था. लेकिन एक-दूसरे के घर पर दोनों का आना-जाना था. दोनों शादी भी करना चाहते थे.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना से दो दिन पहले दोनों के परिवारों को उनकी प्रेम-कहानी का पता चला. उन्होंने शादी से साफ इनकार कर दिया. लेकिन दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा.

बीती 21 नवंबर को लड़की की बुआ एक महिला समाजसेवी के साथ उसे लेकर गांव की महिला प्रधान संयोगिता के घर गई. संयोगिता को लड़की की काउंसिलिंग करनी थी. काफी देर तक सबने किशोरी को समझाया कि वो अभी नाबालिग है. बालिग होने के बाद ही शादी के बारे में सोचे. इसी बीच खबर आई कि लड़के दीपांशु ने जंगल में खुदकुशी कर ली है. ये सुनकर लड़की बेचैन हो गई. वो दीपांशु के पास जाने की जिद करने लगी. 

संयोगिता ने आजतक से बातचीत में बताया,

लड़की दीपांशु से शादी करना चाहती थी. लेकिन संप्रदाय अलग होने की वजह से दोनों की शादी नहीं हो सकती थी. वो जिद पर अड़ी थी कि शादी करूंगी. लड़की की बुआ के सामने हमने उसे समझाया. इसी बीच मैं चाय बनाने के लिए अंदर चली गई. 

संयोगिता ने आगे बताया, 

“तभी खबर आई कि दीपांशु ने आत्महत्या की है. उसकी बहन आकर बोली कि उसके भाई ने कहा था कि वह मर जाएगा. फिर जंगल में गया और अपनी जान लेने की कोशिश की. हालांकि, उसकी जान बच गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.” 

लेकिन लड़की को लगा कि दीपांशु की मौत हो गई है. वह परेशान हो गई और दीपांशु को देखने के लिए जाने की जिद करने लगी. बताया जा रहा है कि नाबालिक लड़की दीपांशु को देखने के लिए गई भी थी. लेकिन बाद में इलाके के प्रधान के ऑफिस में उसका शव मिला. संयोगिता को जब ये पता चला तो उसने तत्काल अपने पति भूपेंद्र को इसकी जानकारी दी. भूपेंद्र ने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया. 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लड़की का शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

परिवारों का एक-दूसरे पर आरोप

इसके बाद से लड़का और लड़की दोनों के ही परिवारों में तकरार जारी है. लड़की के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि लड़के के परिजन ने उनकी बच्ची की हत्या की है. उन्होंने दावा किया कि दीपांशु की बहन ही उसे बुलाकर ले गई थी. किशोरी के परिवार के एक शख्स गुलजार ने बताया कि जब उन्हें घटना के बारे में पता चला और वो मौके पर पहुंचे तो लड़की का शव सोफे के पास पड़ा देखा. वहां पर कई और लोग भी मौजूद थे. एक डंडा भी लड़की की गर्दन पर था.

वहीं, दीपांशु के परिजन का दावा है कि लड़की के घरवाले उन्हें फंसा रहे हैं. क्योंकि लड़की ने मौत से पहले एक वीडियो बनाया था. इसमें उसने कहा था कि उसके परिवार के लोग दीपांशु को फंसाना चाहते हैं.

मेरठ देहात के एसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिवार वालों की तहरीर पर केस भी दर्ज किया गया है. सबूत जुटाए जा रहे हैं. उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप और ममदानी के बीच वाइट हाउस की मीटिंग में क्या हुआ?

Advertisement

Advertisement

()