The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Meerut BJP Leader Abuses And Forces Man To Kneel Parking Dispute UP Minister Somendra Tomar

यूपी पुलिस के सामने मंत्री का नाम लेकर रगड़वाई नाक, दी गालियां, अब मंत्री क्या बोल गए?

पीड़ित सत्यम रस्तोगी के छोटे भाई आदित्य रस्तोगी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसमें बताया गया कि विकुल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सत्यम और उसके दोस्त के साथ मारपीट की. साथ ही, उन्हें धमकाते हुए अभद्र व्यवहार किया.

Advertisement
Meerut, Meerut BJP Leader Arrested
आरोपी की पहचान BJP किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना के रूप में हुई है. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
उस्मान चौधरी
font-size
Small
Medium
Large
22 अक्तूबर 2025 (Updated: 22 अक्तूबर 2025, 08:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ जिले में पार्किंग विवाद को लेकर एक शख्स को गालियां और धमकी देने के आरोप में स्थानीय BJP नेता को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नेता का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वो कथित तौर पर UP के ऊर्जा राज्यमंत्री और मेरठ दक्षिण से विधायक सोमेंद्र तोमर के नाम पर पुलिस के सामने दबंगई करता नजर आ रहा है. इस मामले पर मंत्री का बयान भी सामने आया है.

मंत्री सोमेंद्र तोमर ने क्या कहा?

घटना का वीडियो वायरल हुआ तो यूपी में मंत्री सोमेंद्र तोमर का बयान सामने आया. इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की खबर के मुताबिक, सोमेंद्र तोमर ने कहा कि घटना उनकी जानकारी में भी आई है. लेकिन किन परिस्थितियों में और किन वजहों से उनका नाम लिया गया, पुलिस इस पर जांच कर रही है. सोमेंद्र तोमर ने आगे कहा कि योगी सरकार है, अगर किसी ने गलत किया है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करे.

पार्किंग को लेकर हुआ ये विवाद मेरठ के तेजगढ़ी इलाके में मौजूद मेडिकल कॉलेज थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में विकुल चपराना नाम के आरोपी को गाली देते सुना जा सकता है. यही नहीं, वो पीड़ित से हाथ जोड़कर माफी मांगने के लिए भी कहता है. आरोपी विकुल BJP किसान मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष है.

वीडियो में वो चिल्लाते हुए कहता है, ‘हाथ जोड़ कर, हाथ जोड़ कर.’ जिसके बाद पीड़ित शख्स घुटनों के बल बैठ जाता है. उससे नाक रगड़वाई जाती है. विकुल उसे लगातार गालियां देता है. गालियां होने के कारण हमने ये वीडियो म्यूट कर दिया है.

आरोपी गिरफ्तार

मामला सामने आया तो मेरठ पुलिस ने कार्रवाई की. मेरठ सिटी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. विपिन ताडा ने बताया,

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक दूसरे युवक से माफी मांगता नजर आ रहा है. दोनों के बीच में बहस हो रही है. पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है. मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता से बयान लेकर अन्य लोगो के शामिल होने की जांच कराई जाएगी. इसके लिए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई है."

उन्होंने आगे कहा,

“पूछताछ में पता चला कि एक रेस्टोरेंट के सामने कार पार्किंग थी. जिसे लेकर दोनों में विवाद हुआ, कहासुनी हुई. दिवाली की पूर्व संध्या की वजह से काफी भीड़ इकट्ठा थी, तो कई लोग देखने वाले भी इकट्ठा हो गए थे... एक पक्ष का मेडिकल करवाया गया, जिसमें अल्कोहल का सेवन करना पाया गया है... मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के लापरवाही बरतने पर तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है... आरोपी का आपराधिक इतिहास नहीं है.”

पीड़ित के भाई ने क्या बताया?

पीड़ित सत्यम रस्तोगी के छोटे भाई आदित्य रस्तोगी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसमें बताया गया कि रविवार, 19 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे सत्यम और उसका दोस्त पंजाबी तड़का रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे. वहां, आरोपी विकुल चपराना से उसकी कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसी दौरान विकुल ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सत्यम और उसके दोस्त के साथ मारपीट की. साथ ही, उन्हें ‘धमकाते हुए अभद्र व्यवहार’ किया.

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मेडिकल कॉलेज के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) शीलेश कुमार ने बताया कि मामला पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था. विकुल ने सत्यम से अपनी कार हटाने को कहा था. SHO ने कहा,

"...उनके बीच बहस शुरू हो गई. बाद में, एक पुलिस अधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने की कोशिश की."

मेरठ पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 352 (जानबूझकर अपमान करना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) के तहत FIR दर्ज कर ली है. उधर, मेरठ में BJP के जिला महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने पुष्टि की कि विकुल किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

हमने वीडियो देखा और ये दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी इस तरह की हरकतों का समर्थन नहीं करती. 

विवेक रस्तोगी ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस घटना की जानकारी दे दी गई है. जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा.

वीडियो: Grok ने तेज प्रताप यादव को दी गाली, मस्क की कंपनी हाईकोर्ट क्यों गई?

Advertisement

Advertisement

()