The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mathura rape case fake promise of meeting Premanand Maharaj

प्रेमानंद महाराज से मिलवाने का झांसा दिया, होटल में नशीली कॉफी पिलाकर किया रेप, गिरफ्तार

Mathura Rape Case: आरोपी ने आगरा की रहने वाली युवती को वृंदावन बुलाया. फिर होटल में रूम दिखाने ले गया. जहां कॉफी में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया गया. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
mathura rape case fake promise of meeting Premanand Maharaj
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
13 अक्तूबर 2025 (Published: 08:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) से निजी मुलाकात का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया गया. आरोपी ने आगरा की रहने वाली युवती को वृंदावन बुलाया. फिर होटल में रूम दिखाने ले गया. जहां नशीली कॉफी पिलाकर उसके साथ रेप किया गया. पुलिस ने सर्वाइवर की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान सुंदरम राजपूत के तौर पर हुई है, जो वृंदावन के राधा निवास का रहने वाला है. युवती वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की अनुयायी है. आरोपी सुंदरम से उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. सुंदरम ने मैसेज कर दावा किया कि वह महाराज के करीबी भक्तों में शामिल है और वह प्रेमानंद महाराज के साथ उसकी निजी मुलाकात करवा सकता है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, 10 अगस्त को सुंदरम ने उसे मैसेज किया कि वह प्रेमानंद महाराज से एकांतिक वार्तालाप के टोकन की व्यवस्था करा देगा. करीब एक महीने बाद उसने युवती को बताया कि मुलाकात तय हो गई है. 12 सितंबर को युवती कार से अपने भाई के साथ वृंदावन पहुंची. आरोपी ने कहा कि संत का आश्रम आगे है और गाड़ियां वहां नहीं जा सकतीं, इसलिए उसका भाई पार्किंग में ही कार के साथ रुक जाए.

इसके बाद, वह मोटरसाइकिल पर बिठाकर उसे अपने साथ होटल ले गया. वहां उसने कॉफी मंगवाई और उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया. कॉफी पीने के बाद युवती बेहोश हो गई. इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया. न्यूड-फोटो वीडियो बना लिए और धमकाते हुए कहा कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देगा. युवती ने आरोप लगाया है कि सुंदरम ने कई बार अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ रेप किया. 

ये भी पढ़ें: नशीला लड्डू खिलाकर आश्रम में किया गैंगरेप, ताइक्वांडो खिलाड़ी ने पुजारी पर लगाए आरोप

परेशान होकर युवती ने 9 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि सर्वाइवर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया. शनिवार, 11 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी सुंदरम को गिरफ्तार कर लिया. उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो: पश्चिम बंगाल में MBBS छात्रा से गैंगरेप, कॉलेज के बाहर से घसीटकर ले गए आरोपी

Advertisement

Advertisement

()