The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mathura news dinesh 555 beedi company owner shot dead by son who later shot himself

'555 बीड़ी' के मालिक को बेटे ने सीने में मारी गोली, फिर खुद की कनपटी पर किया फायर, दोनों की मौत

'Dinesh-555' बीड़ी ब्रांड के मालिक Suresh Chandra Agarwal की उनके बेटे से बहस हुई थी. इसी दौरान बेटे Naresh Agarwal ने लाइसेंसी पिस्टल से उन्हें गोली मार दी.

Advertisement
mathura news dinesh 555 beedi company owner shot dead by son who later shot himself
मृतक बीड़ी कारोबारी नरेश चंद्र अग्रवाल (बाएं) और बेटा नरेेश (दाएं) (PHOTO-India Today)
pic
मानस राज
3 नवंबर 2025 (Updated: 3 नवंबर 2025, 01:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मथुरा (Mathura) के कारोबारी और मशहूर बीड़ी ब्रांड 'दिनेश-555' (Dinesh 555 Bidi Brand) के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल (Suresh Chandra Agrawal) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक ये हत्या उनके बेटे (Son Shot Dead Father) नरेश अग्रवाल ने की और फिर उसने अपनी कनपटी में गोली मारकर खुद भी जान दे दी. हत्या में .32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया, जो लाइसेंसी हथियार था.

बेटे ने पिता को क्यों मार डाला?

पुलिस के मुताबिक 75 साल के सुरेश चंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ गौरा नगर कॉलोनी में रहते थे. 31 अक्टूबर की रात उनका बेटे से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. परिवार के सदस्यों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि 31 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे बेटा नरेश घर में बैठकर शराब पी रहा था. पिता ने उसकी इस हरकत का विरोध किया. इसके बाद बाप-बेटे के बीच कहासुनी होने लगी. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नरेश ने पिता पर गोली चला दी. शक है कि इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.

गोली की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में आए. उन्होंने देखा कि घर में बने मंदिर वाले कमरे के पास बाप और बेटा, दोनों खून से लथपथ पड़े थे. उन्हें तुरंत रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

mathura son shot dead father
पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस (PHOTO-India Today)
पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले पर जानकारी देते हुए सर्किल ऑफिसर, सदर (CO Sadar) संदीप सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं. साथ ही टीम को वो लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है जिससे फायर हुआ है. सीओ ने आगे बताया,

शुरुआती जानकारी के मुताबिक बेटे ने अपने पिता को गोली मारी है. दोनों के बीच किसी निजी मामले को लेकर बहस हुई थी. मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है. मामले की जांच जारी है. 

555-बीड़ी, कई राज्यों तक फैला है कारोबार

मृतक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने दशकों पहले 'दिनेश-555' नाम का बीड़ी ब्रांड शुरू किया था. इसके बाद परिवार ने भी इसी बिजनेस में काम करना शुरू किया और कुछ ही सालों में '555' एक जाना-माना ब्रांड बन गया. स्थानीय व्यापारियों के अनुसार सुरेश चंद्र क्षेत्र के एक नामी बिजनेसमैन थे. उनका कारोबार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश के अलावा बंगाल तक फैला हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि बेटा नरेश क्षेत्र में समाजसेवा के काम भी करता था. लेकिन वो बहुत जल्दी आपा खो देता था और शराब भी पीता था. लोग उसकी इस आदत से वाकिफ थे.

वीडियो: Agra में Karni Sena की रैली, Akhilesh Yadav को मिली गोली मारने की धमकी दी

Advertisement

Advertisement

()