गहनों को लेकर दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को कपड़े फाड़कर पीटा, विवाह का अटूट बंधन दो घंटे में ही टूटा
दूल्हा पक्ष की ओर से दुल्हन के लिए गहने न चढ़ाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को इतना मारा कि उसके कपड़े तक फट गए.

भारतीय संस्कृति में शादी को जन्म जन्मांतर का बंधन माना जाता है. माने एक बार सात फेरे ले लिए तो पार्टनर का साथ कई जन्मों तक रहता है. लेकिन संस्कृति तो परिवर्तनीय होती है. इसी कारण उसमें विरोधाभास भी होते हैं. मथुरा में इसकी मिसाल देखने को मिला. यहां एक शादी जन्म जन्मांतर तो छोड़िए एक दिन भी नहीं टिकी. दो घंटे बाद ही विवाह का अटूट बंधन टूट गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पीट दिया सो अलग.
ऑनलाइन तय हुआ था रिश्ताकानपुर के मूल निवासी अंकित वर्मा की शादी एक ऑनलाइन मैट्रीमोनियल वेबसाइट यानी शादी का रिश्ता ढूंढने वाले प्लेटफॉर्म के जरिये तय हुई थी. दूल्हा अंकित मथुरा के गली सुनारान इलाके में रहता है. शादी के लिए पास का ही एक गेस्ट हाउस बुक हुआ. अंकित के पिता की मृत्यु हो चुकी है, इसलिए उसके परिवार के तौर पर उसके जीजा और अन्य लोग वहां मौजूद थे.
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार दुल्हन पक्ष के लोग भी मथुरा के नहीं हैं. वे लोग बाहर से आकर बीते चार दिनों से वहां किराए पर रह रहे थे. सब ठीक चला, तमाम रस्में हुईं. लेकिन विवाह के बाद जैसे ही दुल्हन पर गहने/जेवर चढ़ाने की बात आई, वहीं विवाद शुरू हो गया.

दरअसल दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हे ने उनसे झूठ बोलकर रिश्ता किया. उनका कहना है कि अंकित वर्मा ने खुद का मकान और बढ़िया नौकरी होने की बात कही थी. लेकिन सब झूठ निकला. रिपोर्ट के मुताबिक एक कहानी ये भी है कि ये विवाद दूल्हे की तरफ से दुल्हन के लिए जेवर न चढ़ाने को लेकर शुरू हुआ.
इसके बाद दोनों पक्षों में तगड़ा बवाल कटा. दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे से मारपीट की. पिटाई और खींचतान में दूल्हा अंकित के कपड़े तक फट गए. पूरी रात गेस्ट हाउस में हंगामा चलता रहा. आखिरकार अंकित के बहनोई और अन्य रिश्तेदारों ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए लड़ाई शांत करवाई. उन्होंने दुल्हन पक्ष को दो लाख रुपये दिए, तब जाकर मामला शांत हुआ.
वीडियो: दुल्हन के घरवालो ने बैंड के पैसे नहीं दिए तो दूल्हा शादी ही छोड़कर चला गया


