The Lallantop
Advertisement

स्कूल वैन में ड्राइवर ने 4 साल की मासूम के साथ किया यौन उत्पीड़न, स्कूल पर भी FIR

लखनऊ के एक प्राइवेट स्कूल के वैन ड्राइवर ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
lucknow school van driver arrested for sexual harassment 4 year old girl indiranagar
पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 जुलाई 2025 (Published: 05:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक स्कूल वैन में चार साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी स्कूल वैन का चालक था. बच्ची को स्कूल ले जाते समय उसने मासूम के साथ यौन उत्पीड़न किया. बच्ची ने इशारों में पूरी घटना अपनी मां को बताई. तब मामले का खुलासा हुआ. आरोप है कि स्कूल में ड्राइवर की शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं चालक ने बच्ची की मां को चुप रहने की धमकी दी.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार मामला लखनऊ के इंदिरा नगर का है. यहां एक प्राइवेट स्कूल के वैन ड्राइवर ने बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता के परिवार की शिकायत के बावजूद स्कूल प्रशासन ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद परिवार ने गुरुवार, 17 जुलाई को वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ और स्कूल के प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कराई.

पुलिस शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि घटना के समय बच्ची वैन में अकेली थी. मां ने आगे कहा कि वह बच्ची को डॉक्टर के पास ले गई. जहां जख्मों की पुष्टि हुई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान बच्ची के विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकाते हुए मारा-पीटा भी था. उसने डराते हुए कहा कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया. तो वह उसे गायब कर देगा.

FIR
FIR

पुलिस ने बताया कि शिकायत के बाद मामले में दो टीमें गठित की गईं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल वैन को भी जब्त कर लिया गया है. DCP ईस्ट जोन शशांक सिंह ने कहा कि हमें मासूम के साथ गलत हरकत की सूचना मिली थी. पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रबंधन से मामले की शिकायत की थी. लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने आगे कहा कि इस पर जांच की जा रही है. वैन के ड्राइवर आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस घटना को लेकर यूपी के मंत्री संजय निषाद का भी बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वह इस घटना की निंदा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में चलाना चाहिए और ऐसी सजा दी जानी चाहिए. जिससे अपराधियों में खौफ पैदा हो.


 

वीडियो: यूपी में मां ने अपने 3 बच्चों को नदी में डुबाकर मार डाला, चौथे बच्चे ने फिर मां दिला दी मौत की सजा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement