The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Lucknow Rahul Gandhi Lord Ram ‘Vote Chor’ Ravan Ajay Rai Laxman Poster Controversy

कांग्रेस ने राहुल गांधी को 'राम' दिखाकर तीर चलवाया, रावण था 'वोट चोर', BJP क्या बोली?

Rahul Lord Ram Vote Chor Ravana: इस होर्डिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के जो नेता अयोध्या में राम मंदिर नहीं गए, वो राम होने का दावा कर रहे हैं.

Advertisement
Rahul Lord Ram Vote Chor Ravana
BJP नेता ने पोस्टर को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
3 अक्तूबर 2025 (Updated: 3 अक्तूबर 2025, 09:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दशहरे के मौके पर कांग्रेस के लखनऊ स्थित मुख्यालय के बाहर लगाए गए एक होर्डिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. होर्डिंग में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ के रूप में धनुष-बाण लिए दिखाया गया है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय उनके लक्ष्मण बने हैं. दोनों को साथ मिलकर रावण का वध करते हुए दिखाया गया, जिसके चेहरे पर ‘वोट चोर’ लिखा है. इस वोट चोर रूपी रावण के दूसरे सिरों पर ईडी, भ्रष्टाचार, महंगाई और चुनाव आयोग लिखा दिखा.

इस होर्डिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी ने तंज किया कि कांग्रेस के जो नेता अयोध्या में राम मंदिर नहीं गए, वो राम होने का दावा कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा,

जो राम द्रोही हैं, जो सनातन का सम्मान नहीं करते, जो राम का दर्शन नहीं कर पाते, जो अपने को राम के रूप में दर्शन देते हैं, वो दुखी हैं.

राकेश त्रिपाठी ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर हिंदू देवी-देवताओं का अनादर करने की आदत होने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को अन्य समुदायों के देवताओं के साथ भी ऐसा ही करने की चुनौती दी.

Congress का जवाब

कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा ने ये होर्डिंग लगावाया है. उन्होंने BJP को ‘हिंदुओं का ठेकेदार’ न बनने की सलाह दी. उन्होंने दावा किया कि होर्डिंग में ‘कुछ भी गलत नहीं’ है. क्योंकि राहुल गांधी केवल ‘राम राज्य’ लाने के लिए काम कर रहे हैं. आर्यन मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

जो अन्याय के खिलाफ लड़े, वो राम. जो गरीबों, शोषितों और वंचितों की आवाज उठाए, वो राम. आज के समय में हम राहुल गांधी को राम के पदचिह्नों पर चलते हुए देखते हैं... उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं… वोट की चोरी, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार आज के असली मुद्दे हैं. मैंने इन मुद्दों को रावण के रूप में दिखाया है. जिस तरह राम ने रावण का वध किया, उसी तरह राहुल और अजय राय इन सभी मुद्दों का समाधान करेंगे और 2027 में उत्तर प्रदेश में झंडा गाड़ेंगे.

वहीं, इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राय ने कहा कि ये प्रस्तुति प्रतीकात्मक है. अजय राय के मुताबिक, ये न सिर्फ आर्यन की, बल्कि देश के करोड़ों युवाओं की भावनाओं को व्यक्त करती है. जो भ्रष्टाचार, महंगाई, वोट चोरी आदि की बुराइयों से परेशान हैं और इन बुराइयों को दूर करने के लिए राहुल की ओर देख रहे हैं.

वीडियो: पीएम मोदी के दौरे से पहले मणिपुर में हिंसा, उपद्रवियों ने स्वागत के लिए लगे पोस्टर फाड़े

Advertisement

Advertisement

()