The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kupwara Keran Operation Pimple: Two Terrorists Neutralised By Security Forces in jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन पिंपल, दो आतंकवादी मार गिराए, कुपवाड़ा में सर्च जारी

Indian Army Kupwara Operation Pimple: शनिवार को ऑपरेशन पिंपल के तहत सुरक्षाबलों ने न सिर्फ आतंकियों को मार गिराया बल्कि घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम कर दी.

Advertisement
J&K Kupwara Keran Operation Pimple: Two Terrorists Neutralised By Security Forces
(फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
8 नवंबर 2025 (Published: 09:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय सुरक्षाबलों ने शनिवार 8 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में दो आतंकवादियों को मार गिराया. सेना को बीते दिनों इस इलाके में आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी. आतंकियों की तलाश के लिए शुक्रवार को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. शनिवार को ऑपरेशन पिंपल के तहत सुरक्षाबलों ने न सिर्फ आतंकियों को मार गिराया बल्कि घुसपैठ की कोशिश भी नाकाम कर दी. 

सेना की चिनार कोर ने शनिवार को X पर बताया, 

“सैनिकों ने कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत देखी थी. उन लोगों को रुकने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और आतंकियों को घेर लिया गया.”

चिनार कोर के मुताबिक, इलाके में ऑपरेशन अब भी जारी है.

बुधवार 5 नवंबर को किश्तवाड़ जिले के दूरस्थ छत्रू इलाके में भी सेना और आतंकियों से बीच मुठभेड़ हुई थी. इस क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पक्की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन छत्रू’ शुरू किया था. 

जानकारी के आधार पर भारतीय सेना की वाइट नाइट कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस की जॉइंट टीमों ने तलाशी अभियान चलाया था. माना जा रहा था कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हुए थे.

किश्तवाड़ में 7 महीने में 6 मुठभेड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किश्तवाड़ में पिछले 7 महीनों में छह मुठभेड़ देखने को मिली हैं. 21 सितंबर को छत्रू इलाके में आतंकियों के एक ग्रुप के साथ मुठभेड़ हुई थी. 13 सितंबर को भी छत्रू के नायदग्राम इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित दो जवान शहीद और दो अन्य घायल हुए थे.

इसके अलावा, 11 अगस्त, 2 जुलाई, 22 मई और 12 अप्रैल को भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम कर दिया था.

खुफिया रिपोर्ट के बाद से सुरक्षाबल अलर्ट

नवंबर के शुरुआती हफ्ते में एक रिपोर्ट भी सामने आई थी. इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी समूह खासतौर से लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM), जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे हैं. इसी के मद्देनजर सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं और आतंकियों को लगातार ट्रैक कर रहे हैं.

वीडियो: कुपवाड़ाः LOC पर घुसपैठ रोकने के दौरान सेना के तीन जवान और एक BSF कॉन्स्टेबल शहीद

Advertisement

Advertisement

()