The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Kaushambi Newly Married Woman Found Hanging, Family Alleges Dowry Murder UP

19 साल की लड़की को दहेज के लिए महीनों मारा-पीटा, अब शव मिला, पूरा ससुराल फरार

UP Dowry Murder Allegation: 6 महीने पहले विमला की शादी हीरालाल उर्फ मिथुन से हुई थी. इसके बाद से ही हीरालाल, ससुर किशोरीलाल, सास और देवर राहुल कथित तौर पर दहेज के लिए विमला को प्रताड़ित करते थे.

Advertisement
UP Dowry Murder Allegation
विमला देवी(दाएं) की मौत पर उनके भाई दीपक पाल(बाएं) ने गंभीर सवाल खड़े गिए हैं. (फोटो- आजतक)
pic
अखिलेश कुमार
font-size
Small
Medium
Large
23 अक्तूबर 2025 (Updated: 23 अक्तूबर 2025, 07:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शादी के छह महीने बाद एक महिला का फंदे पर लटका हुआ शव मिला है. महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. उनका दावा है कि वो महिला के साथ मारपीट भी करते थे. घटना के बाद से ही महिला के ससुराल वाले फरार हैं.

आजतक की खबर के मुताबिक, घटना बुधवार, 22 अक्टूबर को करारी थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव में हुई. 19 साल की विमला देवी के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने विमला के भाई दीपक पाल की शिकायत पर उसके चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सरायकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के रहने वाले दीपक पाल ने बताया कि 6 महीने पहले विमला की शादी हीरालाल उर्फ मिथुन से हुई थी. इसके बाद से ही हीरालाल, ससुर किशोरीलाल, सास और देवर राहुल कथित तौर पर दहेज के लिए विमला को प्रताड़ित करते थे.

दीपक पाल के मुताबिक, विमला दिवाली के मौके पर अपने मायके गई थी. लेकिन 22 अक्टूबर को ही उसका पति उसे वापस ससुराल ले गया. आरोप है कि घर पहुंचने के बाद विमला के साथ मारपीट की गई और उसकी हत्या कर दी गई. कथित तौर पर बाद में उसे फंदे पर लटका दिया गया. ताकि मामला सुसाइड का लगे.

ये भी पढ़ें- IPS शिवांशु राजपूत के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हिंसा के आरोप में FIR दर्ज

घटना के बाद विमला के मायके वालों को बताया गया कि विमला ने सुसाइड कर ली. इसके बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस के मुताबिक, दीपक की शिकायत पर विमला के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, करारी थाना प्रभारी शिवाकांत चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: "मेरी पत्नी..." आगरा के मानव शर्मा ने सुसाइड क्यों किया? पत्नी ने दिखाए चैट्स!

Advertisement

Advertisement

()