The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • kanpur minor boy tried to sell his mothers jewellery for scooty shopkeeper deny to buy

मां ने गुस्से में कहा, 'गहने बेच, स्कूटी खरीद ले', बेटा बेचने पहुंच गया, पर ज्वेलर ने कहानी पलट दी

Kanpur में एक नाबालिग लड़का स्कूटी खरीदने के लिए अपनी मां के गहने बेचने दुकान पर पहुंच गया. हालांकि, दुकानदार की समझदारी से वो गहने नहीं बेच पाया. कानपुर में एक महीने के अंदर ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं.

Advertisement
kanpur minor boy tried to sell his mothers jwellery for scooty shopkeeper deny to buy
स्कूटी की जिद में मां के जेवर बेचने पहुंचा नाबालिग (Photo: India Today)
pic
रंजय सिंह
font-size
Small
Medium
Large
5 नवंबर 2025 (Updated: 5 नवंबर 2025, 12:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कानपुर में इन दिनों एक नया ‘ट्रेंड’ चल पड़ा है. नाबालिग लड़के अपने शौक पूरे करने के लिए घर के सामान तक बेच डालने पर उतारू हैं. एक महीने में तीन ऐसे मामले सामने आए हैं. ताजा मामले में 16 साल का एक लड़का मां के गहने लेकर ज्वेलर के पास बेचने चला गया. उसने बताया कि उसे स्कूटी खरीदनी है, इसलिए मां ने गहने बेचने को दिए हैं. ज्वेलर को शक हुआ. उसने जैसे-तैसे कॉन्टैक्ट निकालकर लड़के की मां को दुकान पर ही बुला लिया. 

क्या है पूरी कहानी?

ये पूरा मामला कानपुर के शास्त्री नगर में ‘मां वैष्णो ज्वेलर्स’ का है. यहां एक 16 साल का लड़का अपनी मां के गहने बेचने दुकान पर पहुंचा था. दुकान वाले ने गहने बेचने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वो स्कूटी खरीदना चाहता है. उसने ये भी बताया कि मां ने ही गहने बेचने के लिए दिए हैं. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बावजूद दुकानदार पुष्पेंद्र जायसवाल को लड़के पर शक हुआ. पुष्पेंद्र ने तुरंत सर्राफा मार्केट कमेटी के अध्यक्ष को बुलाया और सारी बात बताई. अध्यक्ष ने लड़के की मां से संपर्क किया और उन्हें दुकान पर आने को कहा.

स्कूटी की जिद, दोस्तोंं का प्रेशर

लड़के की मां रीना कटियार जब दुकान पर पहुंचीं तो उन्होंने बताया कि बेटे ने दोस्तों के प्रेशर में आकर स्कूटी की जिद पकड़ ली. इससे परेशान होकर उन्होंने गुस्से में आकर उसे गहने दे दिए और कहा ‘जा. इन्हें बेचकर स्कूटी खरीद ले.’ मां ने आगे बताया कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि बेटा सच में गहने बेचने पहुंच जाएगा. 

इसके बाद दुकानदार ने मां और बेटे दोनों को समझाया और गहने लौटाकर घर भेज दिया.

ये भी पढ़ेंः मैगी खाने के पैसे नहीं थे, बहन की सगाई की अंगूठी बेचने पहुंच गया, ज्वेलर ने कमाल कर दिया!

मार्केट में नियम लागू, नाबालिग से कुछ नहीं खरीदना

हालांकि, कानपुर शहर में ये अकेला ऐसा मामला नहीं है. बीते एक महीने में तीन ऐसे मामले आ चुके हैं. 29 अक्टूबर को एक नाबालिग लड़का अपने शौक पूरे करने के लिए अपनी मां की अंगूठी बेचने पहुंच गया. इस मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा था. इससे पहले 2 अक्टूबर को भी एक बच्चे ने मैगी खाने के लिए अपनी बहन की सगाई वाली अंगूठी बेचने की कोशिश की थी. दुकानदार पुष्पेंद्र ने बताया कि इस तरह के मामलों को देखते हुए पूरे सर्राफा मार्केट में एक नियम लागू किया गया है. इसके मुताबिक, कोई भी दुकानदार अब किसी नाबालिग से कोई गहना नहीं खरीदेगा. उन्होंने देश के बाकी ज्वेलर्स से भी अपील की है कि वो भी इस नियम को अपनाएं.

वीडियो: चोर ने 20 लाख के गहने चुराए, बाद में कूरियर से 4 लाख के वापस लौटा दिए!

Advertisement

Advertisement

()