इंश्योरेंस के लालच में मां बनी हत्यारी! साथी संग मिलकर 25 साल के बेटे की हथौड़े से हत्या
Kanpur Mother Killed Son: आरोप है कि 26 अक्टूबर को मयंक और ऋषि बाहर डिनर के बहाने प्रदीप को अपनी कार में ले गए. रास्ते में मयंक और ऋषि ने हथौड़े से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसे रोड एक्सीडेंट दिखाने के लिए आरोपियों ने लाश को कानपुर-इटावा हाईवे पर फेंक दिया.

कानपुर में एक 25 साल के युवक की हथौड़े से कूचकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप लड़के की मां और उसके साथी पर लगा है. पूरे मर्डर को एक्सीडेंट का रूप देने की भी कोशिश की गई. आरोप है कि इंश्योरेंस के पैसे लेने और महिला के दूसरे शख्स के रिश्तों का पता चल जाने की वजह से हत्या की साजिश रची गई. पुलिस ने महिला, प्रेमी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बरौर थाना इलाके के अंगदपुर गांव का है. मृतक की पहचान प्रदीप सिंह (25) के रूप में हुई है. वहीं, मृतक की मां और आरोपी महिला का नाम ममता सिंह है. जबकि उसके साथी की पहचान मयंक कटियार और भाई की पहचान ऋषि के तौर पर हुई है. आरोप है कि प्रदीप के पिता की मौत के बाद मयंक का उनके घर आना-जाना बढ़ गया था. यह बात जब प्रदीप को पसंद नहीं थी.

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया कि इसी ऐतराज के चलते ममता ने मयंक के साथ मिलकर अपने बेटे प्रदीप की हत्या की साजिश रची. प्रदीप की इंश्योरेंस का पैसा हड़पने का भी प्लान थी. इसी को ध्यान में रखते हुए ममता ने प्रदीप की चार बीमा पॉलिसियां कराईं ताकि मौत के बाद करोड़ों की इंश्योरेंस रकम हड़पी जा सके. इसके बाद 26 अक्टूबर को मयंक और ऋषि बाहर डिनर के बहाने उसे अपनी कार में ले गए. रास्ते में मयंक और ऋषि ने हथौड़े से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी. इसे रोड एक्सीडेंट दिखाने के लिए आरोपियों ने लाश को कानपुर-इटावा हाईवे पर फेंक दिया. बाद पुलिस ने उसकी लाश बरामद की.

वहीं, मामला सामने आने के बाद प्रदीप के चाचा और दादा ने ऋषि और मयंक पर हत्या का आरोप लगाया था. जबकि प्रदीप की मां ने जोर देकर कहा कि उसकी मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि प्रदीप के सिर की हड्डियां टूटी हुई थीं. शरीर पर गहरे जख्म थे. डॉक्टरों ने मर्डर को लेकर संदेह जताया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि घटना के वक्त मां और उसके साथी की लोकेशन एक ही जगह पर थी.

सर्किल ऑफिसर (CO) ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ऋषि और मयंक को दबोच लिया है. जुर्म में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा, एक गैर-कानूनी बंदूक और गाड़ी बरामद कर ली गई है. उसे जब्त कर लिया गया है. मयंक ने पुलिस को बताया कि ममता ने इंश्योरेंस की रकम का हवाला देते हुए प्रदीप की हत्या करने के लिए कहा था.
वीडियो: कानपुर: भांजे के साथ मिल पति की हत्या की, शव को नमक से गलाया



