The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • IPS puran kumar wife gave permission for his post martem ASI sandeep family demands her arrest

IPS पूरन कुमार सुसाइड केस: परिवार पोस्टमार्टम के लिए तैयार, ASI संदीप की फैमिली ने रखीं शर्तें

हरियाणा के दिवंगत IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के सुसाइड करने के आठ दिन बाद अब जाकर उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उनकी पत्नी ने इसकी मंजूरी दे दी है. वहीं सुसाइड करने वाले दूसरे पुलिस अधिकारी संदीप कुमार के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कराने से इनकार कर दिया है.

Advertisement
IPS puran kumar wife gave permission for his post martem ASI sandeep family demands her arrest
ASI संदीप लाठर (बाएं), IPS पूरन कुमार (दाएं) (Photo: ITG)
pic
कमलजीत संधू
font-size
Small
Medium
Large
15 अक्तूबर 2025 (Updated: 15 अक्तूबर 2025, 11:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा में दो-दो पुलिस अधिकारियों द्वारा सुसाइड करने का मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है. जहां सरकार और पुलिस महकमे में इन सुसाइड से हड़कंप मच गया है. वहीं आम जनता अब तक समझ नहीं पा रही है कि आखिर मामले की असल सच्चाई है क्या. IPS पूरन कुमार के सुसाइड करने के एक हफ्ते बाद भी अब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं किया गया है. परिवार की मांग है कि जब तक राज्य के डीजीपी शत्रुजीत सिंह और रोहतक के एसपी बिजरानिया पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा. हालांकि बुधवार को पूरन कुमार की पत्नी ने उनके शव का पोस्टमार्टम करने की अनुमति दे दी है.

वहीं मंगलवार, 14 अक्टूबर को सुसाइड करने वाले ASI संदीप लाठर का भी अब तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप के परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया है. उनके शव को फिलहाल परिजनों ने लाढ़ौत गांव में उनके मामा के घर पर फ्रीजर में रखा हुआ है. परिवार ने दिवंगत IPS पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है. परिवार का कहना है कि कार्रवाई के बाद ही वह संदीप का अंतिम संस्कार करेंगे. रिपोर्ट के अनुसार संदीप के शव के पोस्टमार्टम को लेकर मंगलवार की रात तक पुलिस और प्रशासन के बीच सहमति नहीं बन पाई. वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तक उसे मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. इधर, संदीप लाठर के परिजनों का कहना है कि आज यानी बुधवार, 15 अक्टूबर को खाप पंचायत और गांव के लोगों के साथ मीटिंग में आगे का फैसला लिया जाएगा.

क्या है मामला?

मालूम हो कि एक सप्ताह पहले हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने आवास पर सुसाइड कर लिया था. उन्होंने राज्य के डीजीपी समेत कई आला अधिकारियों पर उन्हें प्रताड़ित करने और उनके साथ जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाया था. इसके बाद 14 अक्टूबर को पूरन कुमार से जुड़े एक मामले की जांच कर रहे ASI संदीप लाठर ने भी आत्महत्या कर ली. संदीप लाठर ने दिवंगत IPS पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.

संदीप ने एक सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा कि IPS पूरन कुमार एक भ्रष्टाचारी अफसर थे. उनके खिलाफ कई सबूत हैं. गिरफ्तारी के डर से उन्होंने सुसाइड किया है. संदीप ने IPS पूरन कुमार पर कहा कि उन्होंने जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक किया. उन्होंने वाई पूरन कुमार के परिवार को भ्रष्टाचारी बताया और कार्रवाई की मांग की. दरअसल, ASI संदीप उस टीम का हिस्सा थे, जो वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ जांच कर रही है. इस मामले में पूरन कुमार पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगा था.

गैंगस्टर राव इंद्रजीत का भी आया नाम 

आजतक से जुड़े अरविंद ओझा के मुताबिक संदीप लाठर ने सुसाइड नोट और अपने आखिरी वीडियो में पूरन कुमार के साथ-साथ राव इंद्रजीत का भी नाम लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राव इंद्रजीत ने हत्या के केस से अपना नाम निकलवाने के लिए पूरन कुमार के साथ 50 करोड़ की डील की थी. राव इंद्रजीत हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है. वह फिलहाल अमेरिका में छिपा बैठा है. वह ‘जेम्स म्यूजिक’ नाम की कंपनी भी चलाता है. उसका कनेक्शन हिमांशु भाऊ गैंग से बताया जा रहा है. हाल ही में रोहतक के फाइनेंसर मंजीत मर्डर केस में उसका नाम सामने आया था. एल्विश यादव के घर हुई फायरिंग में भी राव इंद्रजीत का नाम उछला था. सिंगर फाजिलपुरिया पर हमले में भी राव इंद्रजीत का लिंक जुड़ा था. उस पर हरियाणा में कई आपराधिक केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस के ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए

इधर, ASI संदीप के चचेरे भाई ने आजतक से बात करते हुए IPS पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. मृतक संदीप के ताऊ के लड़के शशिपाल ने कहा कि वाई पूरन कुमार की संपत्ति की जांच सरकार को करनी चाहिए. वह 2 से 3 हजार करोड़ के मालिक हैं. शशिपाल ने कहा कि मृतक संदीप 2 दिन पहले ही घर आए थे और बताया था कि उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है. उन्होंने पूरन कुमार के गनमैन को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था. संदीप के भाई का कहना है कि हमारा भाई शहीद हुआ है. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी.

वीडियो: वाई पूरण कुमार की मौत से पहले उन्हें बचाने के लिए उनकी बेटी घर पहुंची थी, लेकिन तब तक...

Advertisement

Advertisement

()