नोएडा में 1.5 करोड़ का फ्लैट, दीवार में पेंसिल से छेद! वीडियो देख लोगों ने माथा पीट लिया
Viral Video देखकर Instagram पर महंगे हाउजिंग प्रोजेक्ट्स में लगने वाले माल की क्वालिटी पर बहस छिड़ गई. फिर वीडियो के एक 'पेच' पर भी चर्चा शुरू हो गई.

क्या आपने कभी घर की दीवार में 'पेंसिल' से छेद होता देखा है? अगर नहीं, तो एक बंदे ने उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक हाई-राइज अपार्टमेंट में कथित तौर पर ऐसा ही किया है. ये कोई आम अपार्टमेंट भी नहीं है. इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एक इंस्टाग्राम वीडियो में इस बंदे ने दीवार पर पेंसिल लगाई और हल्का सा हथौड़ा मारकर छेद कर दिया.
वीडियो में पेंसिल से ही छेद होता दिखता है, ना कि किसी पावर ड्रिल से. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स दावा करता है कि यह अपार्टमेंट इतना कमजोर बना है कि पेंसिल से भी छेद हो जाता है.
कई लोग अपनी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई को घर खरीदने में झोंक देते हैं. नोएडा जैसे शहरों में लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत के तो फिर कहने ही क्या? लेकिन जब इस कथित 1.5 करोड़ रुपये के अपार्टमेंट का वीडियो जब वायरल हुआ, तो फिर इंटरनेट पर हंगामा मचना ही था. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
इस वीडियो को @kabeer.unfiltered अकाउंट से एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे देखकर इंस्टाग्राम पर महंगे हाउजिंग प्रोजेक्ट्स में लगने वाले माल की क्वालिटी पर बहस छिड़ गई. फिर वीडियो के एक 'पेच' पर चर्चा शुरू हुई. कुछ यूजर्स नॉलेज और दावे के साथ आए कि दरअसल ये घरों की आम दीवार नहीं, बल्कि ऑटोक्लेव्ड ऐरेटेड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स से बनी दीवार है.

हनीश यादव नाम के यूजर ने वीडियो पर कॉमेंट किया,
“भाई साफ पता चल रहा है आपकी बिल्डिंग में AAC ब्लॉक इस्तेमाल हुए हैं ईंट की जगह कॉस्ट कटिंग (लागत कम करने) के लिए....जो गलत नहीं है अगर बस पार्टीशन वॉल्स के लिए इस्तेमाल किए गए हैं तो, बस वजन ढोने वाली दीवारों पर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए....इससे आपका घर कमजोर नहीं हो जाता....इसके जितने नुकसान हैं उससे थोड़े ज्यादा फायदे हैं. गूगल कर लेना.....हां ड्रिल थोड़ा ध्यान से करना मतलब कील को फिक्स करने के लिए लिए सिलिकॉन या वाइट सीमेंट इस्तेमाल करना पड़ेगा....तो अगर ऐसा है तो शांत रहो.”

@runner_pahadi अकाउंट से एक यूजर ने लिखा,
"इतने खराब इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगभग एक करोड़ रुपये इन्वेस्ट करके धोखा खाना कितना बुरा लगता है."

हर्ष दीवान (@__12.10.am) लिखते हैं, “भाई भूकंप आने पर अपनी सुरक्षा के लिए सिर पर 2 पेंसिल रख लेना.”

वहीं, इंस्टाग्राम पर @the_mbisht यूजर ने जबरदस्त दावा ठोकते हुए लिखा, "अमेरिकन टेक्नोलॉजी की बिल्डिंग है."
वीडियो: सोशल लिस्ट: Delhi Red Fort Blast: वायरल हो रहे कैसे वीडियोज, वहां मौजूद लोगों ने क्या बताया?


