The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Info edge diwali gifts videos viral employees falunting it on social media

'तुम्हें मिलती होगी सोनपापड़ी... ', दिवाली पर ऐसा गिफ्ट मिला, ये एम्प्लॉई वीडियो दिखा चिढ़ाने लगे

Info Edge Diwali Gifts Video: अक्सर Employees ये शिकायत करते हैं कि Company ने उन्हें Diwali में अच्छा गिफ्ट नहीं दिया. लेकिन नोएडा की एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसे गिफ्ट्स दिए हैं कि कर्मचारी खुद उसे शौक से दिखाते हुए Video शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
Info edge diwali gifts videos viral employees falunting it on social media
गिफ्ट का अनबॉक्सिंग वीडियो भी कई लोगों ने शेयर किया है. (Photo: Instagram)
pic
सचिन कुमार पांडे
16 अक्तूबर 2025 (Updated: 16 अक्तूबर 2025, 04:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर आपकी भी अपनी कंपनी से ये शिकायत रहती है कि वह दिवाली पर अच्छे गिफ्ट्स नहीं देती है, तो यह खबर पढ़कर आप और दुखी हो सकते हैं. क्योंकि हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने एम्प्लॉइज को भर-भरकर गिफ्ट्स दिए हैं. अब कंपनी के कर्मचारी खुद ही गिफ्ट्स का वीडियो बना-बनाकर शेयर कर रहे हैं और लोगों की मौज ले रहे हैं कि तुम्हारे यहां मिलती होगी सोनपापड़ी. एम्प्लॉइज के यह वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं. लोगों ने यह भी पूछ लिया कि कंपनी कैसे ज्वॉइन करें?

कंपनी का नाम है Info Edge. हाल ही में कंपनी ने दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को गिफ्ट दिए. एम्प्लॉइज की ओर से शेयर किए गए गिफ्ट के अनबॉक्सिंग वीडियोज में देखा जा सकता है कि हर व्यक्ति को एक-एक बड़ा सूटकेस दिया गया. उस सूटकेस को खोलने पर उसके अंदर से एक और सूटकेस निकला. साथ ही स्नैक्स और चॉकलेट से भरा एक बॉक्स भी कंपनी की तरफ से दिया गया. इसके अलावा एम्प्लॉइज को एक दीया भी मिला, जिसमें इलेक्ट्रिक लाइट लगी हुई थी.

लोगों ने किया रिएक्ट

वीडियोज पर लोगों के मजेदार रिएक्शन्स भी आ रहे हैं. कुछ लोगों ने पूछा कि ये कौन सी कंपनी है भाई. वहीं एक यूजर ने कहा कि आप और अच्छा गिफ्ट पाने के योग्य हो, ये हमें दे दो. दूसरे यूजर ने लिखा कि भाई बंद करो जलाना. सुबह से 30 रील देख चुका हूं इस कंपनी की. एक यूजर ने तो लिख दिया कि यह दिवाली गिफ्ट नहीं दहेज है. वहीं कई लोगों ने पूछा कि कंपनी में कोई वैकेंसी है क्या, कैसे ज्वॉइन कर सकते हैं?

यह भी पढ़ें- 'गन कनपटी पर रखकर कहते हैं, लड़ो नहीं तो मार देंगे' रूस-यूक्रेन जंग में फंसे हैदराबाद के अहमद की दर्दनाक कहानी

Info Edge का काम भी जान लीजिए

इन्फो एज naukri.com, 99acres.com, jeevansathi.com और shiksha.com जैसे पोर्टल्स की पैरेंट कंपनी है. यह एक इंटरनेट आधारित होल्डिंग कंपनी है. कंपनी के फाउंडर संजय बिखचंदानी ने 1995 में इसकी स्थापना की थी. naukri.com से इसकी शुरूआत की गई थी. बाद में कंपनी ने अन्य सेक्टर्स में भी एंट्री की. कंपनी का हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में है. यह पहली इंटरनेट आधारित कंपनी थी, जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी. इन्फो एज ने Zomato और Policybazaar जैसी कंपनियों में भी शुरुआती निवेश किया था.

वीडियो: वायरल वीडियो 'जय श्री राम' के नारे लगाने वालीं हिना खान की स्टोरी क्या है, वीडियो को लेकर क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()