The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • India-US trade deal donald Trump holds regular talks with PM Modi White House

'ट्रंप और मोदी लगातार बातचीत कर रहे... ', ट्रेड डील पर वाइट हाउस ने अंदर की बात बताई है

India-US Trade Deal: वाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump और PM Modi अक्सर एक-दूसरे से बात करते हैं.

Advertisement
India-US trade deal donald Trump  talks with PM Modi
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी के साथ (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
5 नवंबर 2025 (Published: 08:15 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते (India-US Trade Deal) को लेकर बात भले ही अब तक फाइनल न हुई हो, लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत अब भी जारी है. वाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर एक-दूसरे से बात करते हैं. साथ ही दोनों देशों की व्यापारिक टीमें भी लगातार बातचीत कर रही हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार, 4 नवंबर को बताया कि ट्रंप, प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और दोनों नेताओं के बीच लगातार बातचीत होती रहती है. अमेरिका-भारत संबंधों की स्थिति पर लेविट ने कहा कि दोनों देश व्यापार और आर्थिक सहयोग पर बहुत गंभीर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 

राष्ट्रपति और उनकी व्यापार टीम इस विषय पर भारत के साथ लगातार चर्चा कर रही है.

लेविट ने बताया कि ट्रंप ने हाल ही में ओवल ऑफिस में दिवाली समारोह के दौरान मोदी से बात की थी, जहां राष्ट्रपति के साथ सीनियर भारतीय-अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, 

राष्ट्रपति सकारात्मक हैं और भारत-अमेरिका संबंधों को बहुत मजबूती से महसूस करते हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

बताते चलें कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते दक्षिण कोरिया में कहा था कि उन्हें भारत के साथ एक नए व्यापार समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है. यह इस बात का संकेत है कि दोनों देशों के बीच बातचीत आगे बढ़ रही है. सूत्रों की मानें तो इसके पीछे तीन मुख्य वजहें हैं. पहला- बैकचैनल डिप्लोमेसी. दूसरा- भारत का साफ और मजबूत रुख. तीसरा- अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में गिरावट.

ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत दोबारा कैसे शुरू हुई? पीछे की पूरी कहानी ये है

खबर यह भी है कि अमेरिका के प्रतिबंधों के चलते भारत में रूसी तेल का आयात तेजी से घटा है. ग्लोबल ट्रेड पर नजर रखने वाली कंपनी के हवाले से इसकी जानकारी दी गई. रिपोर्ट में बताया गया है कि रूस की दो सबसे बड़ी तेल कंपनियों- रोसनेफ्ट और ल्यूक ऑयल पर अमेरिका की ओर से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद एक ही सप्ताह में भारत में रूस से कच्चे तेल के इम्पोर्ट में भारी गिरावट आई है.

वीडियो: 'PM मोदी के बहुत करीब हूं...', ट्रेड डील के बीच लंदन में डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Advertisement

Advertisement

()