The Lallantop
Advertisement

एक लीटर पेट्रोल पर बचेंगे 40 रुपये, बस ये एक गेट पार करना होगा

वायरल वीडियो में बताया गया है कि भूटान में पेट्रोल की कीमत करीब 64 रुपये प्रति लीटर थी. वहीं पास में भारत के पेट्रोल पंप पर इसकी कीमत 105 रुपये प्रति लीटर थी. जबकि दोनों देशों की करेंसी में मामूली अंतर है.

Advertisement
Bhutan India Petrol Price
वो गेट जिससे भारत से भूटान में प्रवेश मिलता है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
4 अप्रैल 2025 (Updated: 4 अप्रैल 2025, 12:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक लीटर पेट्रोल पर करीब 40 रुपये बचाने के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं? एक तरीका तब पता चला जब एक भारतीय व्यक्ति भूटान की यात्रा करने गया. बस एक गेट पार करके पश्चिम बंगाल के जयगांव से भूटान में प्रवेश करना है. यात्री ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. सबसे पहले बात करेंगे कि वीडियो में कौन से दावे किए गए हैं. और फिर बताएंगे कि दोनों देशों में पेट्रोल की कीमत में इतना अंतर क्यों है?

यात्री का नाम है- मोहम्मद अरबाज खान. वो अपने वीडियो में दिखाते हैं कि भूटान के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत थी- 63.92 रुपये लीटर. उसी के पास एक दूसरा पेट्रोल पंप था जो भारत की सीमा में था. वहां पर पेट्रोल की कीमत लगभग 105 रुपये प्रति लीटर थी. अरबाज वो दरवाजा भी दिखाते हैं जिससे होकर भारत से भूटान में प्रवेश मिलता है. इसके बाद वो एक और दिलचस्प बात बताते हैं कि भारत और भूटान की करेंसी लगभग बराबर है. इसके बावजूद दोनों देशों में पेट्रोल के दाम में काफी अंतर है.

"भूटान में प्लॉट लेने पर विचार…"

वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रियाएं भी दीं. एक यूजर ने लिखा,

भाई, प्लॉट लेने का विचार है. वहां मिल जाएगा क्या? पेट्रोल सस्ता है तो बाकी चीजें भी सस्ती होंगी.

India Bhutan Petrol Price
"भूटान में प्लॉट लेने का विचार है."

एक अन्य यूजर ने भूटान शिफ्ट होने का तरीका पूछ लिया.

Bhutan Petrol Price
“भूटान शिफ्ट होने का क्या तरीका है?”

राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि भूटान में टैक्स कम है.

tax on petrol in bhutan
"टैक्स कम है."
पेट्रोल के बिजनेस का आइडिया

एक यूजर ने तो इसमें बिजनेस का आइडिया ढूंढ लिया. उन्होंने लिखा,

मैं सोच रही हूं कि पेट्रोल बेचने का ही काम शुरू कर दूं. भूटान से खरीदना और भारत में बेचना.

यहां ये स्पष्ट करना जरूरी है कि कानून की भाषा में ऐसा करना ‘स्मगलिंग’ कहलाता है. ये गैर-कानूनी काम है.

petrol price difference in India and Bhutan
एक देश से पेट्रोल खरीदकर दूसरे देश में बेचना गैर-कानूनी है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर जीरो और राउंड फिगर के चक्कर में फंसे रहे तो चोरी की निंजा टेक्निक के शिकार बन जाओगे

करेंसी में कितना अंतर है?

भारत और भूटान की करेंसी में बहुत मामूली फर्क है. 1 भारतीय रुपया, लगभग 1 भूटानी नगुलट्रम (BTN) के बराबर है. दरअसल, भूटान की पॉलिसी है कि वो पेट्रोल पर बहुत ज्यादा टैक्स नहीं लगाते. पांच प्रतिशत का मामूली सेल्स टैक्स लगाया जाता है. वहीं भारत में पेट्रोल के रिटेल प्राइज पर 55 प्रतिशत टैक्स लगता है. 

वीडियो: खर्चा पानी: क्या भारत में पेट्रोल और डीजल महंगा होने वाला है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement