The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • IMD Weather Prediction: November Will Be Warmer and Wetter La Nina Weak Conditions

नवंबर का महीना रहेगा गर्म... मौसम विभाग ने बताया इस बार क्यों नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड

November Weather Predictions: मौसम विभाग ने कहा कि दिन का न्यूनतम तापमान ज्यादातर इलाकों में सामान्य से कम रहेगा. रात का तापमान देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ऊपर रहेगा, यानी रातें कुछ गर्म रहेंगी.

Advertisement
IMD Weather Prediction: November Will Be Warmer and Wetter  La Nina Weak Conditions
इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना कम. (फाइल फोटो- PTI)
pic
रिदम कुमार
1 नवंबर 2025 (Published: 01:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में नवंबर में मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म और नम रहने की संभावना है. विभाग ने कड़ाके की सर्दी पड़ने की ‘अफवाहों’ को भी सिरे से खारिज कर दिया. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, IMD के महानिदेशक (DG) मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया कि प्रशांत महासागर के भूमध्य रेखा (Equatorial Pacific Ocean) वाले हिस्से में फिलहाल ला नीना (La Niña) की स्थिति बनी हुई है. लेकिन यह कमजोर है. पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि ये स्थितियां नवंबर और दिसंबर 2025 तक बनी रह सकती हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि मौसम विभाग के विश्लेषण के मुताबिक इस बार सर्दी सामान्य रहेगी, बहुत ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी. उन्होंने यह भी बताया कि ला नीना पुडुचेरी और तमिलनाडु में नॉर्थ-ईस्ट मॉनसून पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा और बारिश की तीव्रता को कम करेगा.

क्या है ला नीना?

ला नीना एक मौसम संबंधी घटना है. इसमें प्रशांत महासागर का पानी सामान्य से ठंडा हो जाता है, जिसका असर पूरे दुनिया के मौसम पर पड़ता है. भारत में आमतौर पर ला नीना के समय अच्छी बारिश होती है और सर्दी थोड़ी ज्यादा पड़ सकती है. लेकिन फिलहाल यह कमजोर है तो भारत में कड़ाके की सर्दियां पड़ने की संभावना कम हैं.

कैसा रहेगा तापमान?

मौसम विभाग ने कहा कि दिन का न्यूनतम तापमान ज्यादातर इलाकों में सामान्य से कम रहेगा. उत्तर-पूर्वी भारत, उत्तर-पश्चिमी भारत, दक्षिणी प्रायद्वीप (Southern Peninsula) और हिमालय की तलहटी के कुछ हिस्सों को छोड़कर ज्यादातर जगह ऐसा ही तापमान होगा. रात का तापमान देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ऊपर रहेगा, यानी रातें कुछ गर्म रहेंगी. लेकिन मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में रातें ठंडी हो सकती हैं.

नवंबर में कैसी रहेगी बारिश?

दक्षिण भारत में नॉर्थ-ईस्ट मानसून के दौरान (नवंबर में) बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है. लेकिन तमिलनाडु और पुडुचेरी में ला नीना नॉर्थ-ईस्ट मॉनसून पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा और बारिश की तीव्रता को कम करेगा. लेकिन देश के ज्यादा हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है.

अक्टूबर में बारिश का हाल

IMD के मुताबिक, अक्टूबर 2025 पिछले पांच वर्षों में दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला अक्टूबर रहा. इस महीने में कुल 112.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. देशभर में 236 बार बहुत भारी बारिश और 45 बार अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश बिहार, उत्तर बंगाल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हुई. यह 1901 के बाद 16वीं सबसे ज्यादा बारिश थी. 

वीडियो: सेहत: सर्दियां शुरू, स्मॉग के नुकसान से बचने के लिए क्या तैयारी करें?

Advertisement

Advertisement

()