हरियाणा पुलिस के ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में IPS पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
रोहतक पुलिस के साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संदीप लाठर ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को अपनी जान दी. उन्होंने ADGP वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

अभी हरियाणा पुलिस के ADGP वाई पूरण कुमार का सुसाइड केस शांत नहीं हुआ था, हरियाणा के एक और पुलिस अधिकारी ने अपनी जान दे दी. रोहतक पुलिस के साइबर सेल में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संदीप लाठर ने मंगलवार, 14 अक्टूबर को अपनी जान दी. उन्होंने तीन पेज का एक सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज भी छोड़ा है. संदीप ने ADGP वाई पूरण कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
रोहतक के एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया ने मीडिया से कहा,
"वे हमारे पुलिस विभाग के एक मेहनती ASI संदीप थे. वे बहुत ईमानदार और मेहनती थे. उनका शव मिल गया है. फोरेंसिक टीम को यहां बुलाया गया है और जांच की जा रही है... वे साइबर सेल में तैनात थे."
इंडिया टुडे से जुडीं कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक, ASI संदीप ने आरोप लगाया कि IPS वाई पूरण कुमार एक भ्रष्टाचारी अफसर थे. उन्होंने बताया कि पूरण कुमार के खिलाफ कई सबूत हैं. संदीप ने कहा कि उन्होंने गिरफ्तारी के डर से सुसाइड किया है.
संदीप ने IPS पूरण कुमार पर कहा कि उन्होंने जातिवाद का सहारा लेकर सिस्टम को हाईजैक किया. उन्होंने वाई पूरण कुमार के परिवार को भ्रष्टाचारी बताया और कार्रवाई की मांग की. ASI संदीप उस जांच की टीम का हिस्सा थे, जो वाई पूरण कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ जांच कर रही है.
संदीप ने सुसाइड नोट में लिखा कि IPS वाई पूरण कुमार का रोहतक रेंज में तबादला हुआ, तो उन्होंने भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की तैनाती IG ऑफिस में कर दी. संदीप ने आरोप लगाया कि पूरण कुमार ने ईमानदार और कर्मठ पुलिस अधिकारियों का वहां से तबादला कर दिया और पुलिस महकमे में जातिवाद का जहर घोल दिया.
संदीप ने वाई पूरण कुमार पर पुलिस कर्मचारियों को फाइल के नाम पर डराकर उनसे पैसे लेने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि रोहतक रेंज से फाइल निकलवाकर छोटी-मोटी कमियां निकालकर SIS सुनील और गनमैन सुशील पुलिसवालों से पैसे ऐंठते थे.
ASI संदीप ने वाई पूरण कुमार पर ट्रांसफर के नाम पर महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी पूरण कुमार के खिलाफ आवाज उठाई जाती थी तो वे कहते थे कि उनका कुछ नहीं होगा क्योंकि उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार IAS अधिकारी हैं, उनकी पत्नी के भाई अमित रतन भटिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हैं और फैमिली SC आयोग (अनुसूचित जाति आयोग) में है.
संदीप ने दावा कि भ्रष्टाचार के एक मामले में पूरण कुमार का नाम आया था, जिसमें CCTV फुटेज और वॉयस रिकॉर्डिंग जैसे सबूत थे. संदीप के मुताबिक, गिरफ्तारी के डर से वाई पूरण कुमार ने सुसाइड किया था. दूसरी तरफ, उन्होंने DGP शत्रुजीत कपूर की तारीफ की और उन्हें ईमानदार अफसर बताया.
हरियाणा पुलिस के IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार ने 7 अक्टूबर, 2025 को चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में अपनी जान दे दी थी. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने कहा था कि सीनियर अधिकारी उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनकी शिकायतों को दबाया जा रहा है.
वीडियो: अयोध्या नगरी में लोगों के साथ बदसलूकी, उन्हें कुर्सी बनाया गया, उल्टा खड़ा किया गया, देखिए वीडियो...