The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hapur man was travelling with six children on bike shocked police issued challan of Rs 7000

बाइक पर 7 लोग सवार थे, पुलिस ने देखकर जोड़ लिए हाथ, पता है कितने का चालान कटा फिर?

Hapur के गढ़मुक्तेश्वर में ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक वहां पर आया. तस्वीर में दिख रहा है कि बाइक पर युवक और छह नाबालिग बच्चे बैठे हुए हैं. इसमें दो बच्चे तेल की टंकी पर तो 4 बच्चे पीछे सीट पर बैठे हुए हैं.

Advertisement
Hapur man was travelling with six children on bike shocked police issued challan of Rs 7000
युवक के सामने पुलिस ने भी जोड़ लिए हाथ. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
4 नवंबर 2025 (Published: 04:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक शख्स बाइक पर 6-6 सवारी लेकर जा रहा था. उसका कारनामा देखकर पुलिस ने भी हाथ जोड़ लिए. हालांकि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए बाइक का 7000 का चालान भी काटा गया. घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

क्या है मामला?

आजतक से जुड़े देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक यह तस्वीर मंगलवार, 4 नवंबर की सुबह की है. हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के पलवाड़ा में ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार युवक वहां आया. तस्वीर में दिख रहा है कि उसकी बाइक पर 6 नाबालिग बच्चे बैठे हुए हैं. इसमें दो बच्चे आगे तेल की टंकी पर तो 4 बच्चे पीछे सीट पर बैठे हुए हैं. तस्वीर में कुछ पुलिसकर्मी भी दिख रहे हैं, जो युवक के आगे हाथ जोड़ रहे हैं. इससे समझ आ रहा है कि उन्होंने बाइक सवार युवक को रोका होगा और समझाने की कोशिश की होगी.

hapur bike viral image
एक साथ बाइक में 6 बच्चों को ले जा रहा था युवक. (Photo: ITG)

बहरहाल, कानून तोड़ने के लिए युवक का 7000 रुपये का चालान काटा गया है और उसे समझाइश देकर जाने दिया गया.

रात में सड़क पर स्टंट

वहीं हापुड़ से ही एक खतरनाक स्टंट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक बीच सड़क में गाड़ी की छतों पर चढ़कर डांस कर रहे हैं. इससे आने-जाने वाला ट्रैफिक रुका हुआ है, लेकिन बेपरवाह युवक अपनी मस्ती में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- कोयंबटूर गैंगरेप के तीनों आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली

यह वीडियो हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिस जगह का ये वीडियो है, वहां शादी समारोह चल रहा था. युवक शादी में शामिल होने ही आए थे, जहां उन्होंने हुड़दंगी की और सारे ट्रैफिक नियमों और लोगों की सुरक्षा को ताक पर रख दिया. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: स्टंट करने से रोका तो पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ घसीट कर थप्पड़ मारे

Advertisement

Advertisement

()