The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Hamirpur Woman Succumbs Five Days After Rape Attempt By 14-Year-Old Boy

14 साल के लड़के ने 40 साल की महिला से रेप की कोशिश की, मना किया तो मार डाला

महिला खेत में घास काट रही थी. तभी 9वीं क्लास में पढ़ने वाले एक नाबालिग ने रेप करने की कोशिश की और हत्या कर दी.

Advertisement
woman succumbs five days after rape attempt
पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया है. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
pic
हरीश
8 नवंबर 2025 (Updated: 8 नवंबर 2025, 06:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक 14 साल के लड़के ने कथित तौर पर 40 साल की महिला के साथ रेप की कोशिश की. और जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसने धारदार हथियार से ‘हमला कर दिया’. चार दिन से जारी इलाज के बाद महिला की मौत हो गई है. आरोपी लड़के को पकड़ लिया गया है.

घटना 3 नवंबर को हुई थी, जिसके बाद महिला को चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI) ले जाया गया था. पुलिस के मुताबिक, महिला खेत में घास काट रही थी. तभी 9वीं क्लास में पढ़ने वाले एक नाबालिग ने उसे जबरन पकड़ लिया और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया, तो उसने लाठी और दरांती से उस पर बेरहमी से हमला कर दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

इंडिया टुडे से जुड़े अशोक राणा की खबर के मुताबिक, बाद में ग्रामीणों ने उसे खेत में खून से लथपथ पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने उसे इलाज के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से उसे PGI, चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. बाद में उसकी मौत की खबर सामने आई. महिला अपने 17 साल के विकलांग बेटे का पालन-पोषण कर रही थी और अपने परिवार का एकमात्र सहारा थी.

ये भी पढ़ें- कोयंबटूर गैंगरेप के तीनों आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से एक दरांती, एक डंडा, एक टूटा हुआ तराजू और एक कलम के टुकड़े मिले हैं. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मिले सबूतों से पता चलता है कि उसने यौन उत्पीड़न के इरादे से ये हरकत की थी. पुलिस के मुताबिक, संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी लड़के को सुधार गृह (observation home) में रखा गया है. और आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: कोयंबटूर गैंगरेप केस में 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, सीएम स्टालिन ने चार्जशीट फाइल करने का दिया आदेश

Advertisement

Advertisement

()