The Lallantop
Advertisement

फोन चुराते 7 साल के बच्चे ने पकड़वा दिया था, 2 महीने बाद 16 साल के लड़के ने उसकी हत्या कर दी

Gurgaon Teen Stabs 7-Year-Old: हरियाणा में बस स्टैंड के पास एक 7 साल के बच्चे का शव मिला. शव के सीने और माथे पर चोट के निशान थे. जानकारी के मुताबिक, 16 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर कैंची से वार कर बच्चे की हत्या की है.

Advertisement
Gurgaon teen stabs 7-year-old boy
आरोपी को नूंह के एक गांव से पकड़ा गया है. (प्रतीकात्मक फोटो- PTI)
pic
हरीश
22 जुलाई 2025 (Updated: 22 जुलाई 2025, 10:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के गुरुग्राम में कथित तौर पर 16 साल के लड़के ने 7 साल के बच्चे की हत्या कर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, दो महीने पहले आरोपी लड़के ने एक शख्स का फोन चुरा लिया था लेकिन शख्स के 7 साल के बेटे ने उसे चोरी करते हुए देख लिया. उसने अपने पिता को चोरी के बारे में बता दिया, जिसके बाद आरोपी लड़के से फोन बरामद कर लिया गया. आरोपी लड़के पर माफी मांगने का भी दबाव बनाया गया, जो उसे नागवार गुजरी. अब उसी 16 साल के लड़के ने कथित तौर पर 7 साल के बच्चे की हत्या कर दी. 

एक पुलिस अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने फोन चुराने की बात कबूल की है. उसने कहा कि सात साल के बच्चे के खुलासे के चलते उसे अपमानित होना पड़ा. इसी वजह से वो बच्चे को घर से बहला-फुसलाकर ले गया. फिर उस पर कैंची से 18 से 20 बार वार किए और भाग गया.

पूरा मामला क्या है?

मामले में मृतक बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके मुताबिक, 19 जुलाई को जब उसकी पत्नी शाम 7 बजे घर लौटी तो उसे बेटा नहीं मिला. उसने सोचा कि वो दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा होगा. पिता रात 8 बजे काम पर निकल गया था. अगले दिन यानी 20 जुलाई को बस स्टैंड के पास एक बच्चे का शव मिला. शव के सीने और माथे पर चोट के निशान थे. बाद में पिता ने पुष्टि की कि ये उसके ही बेटे का शव है.

पुलिस ने बताया कि हत्या 19 जुलाई को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे के पास नूंह में हुई थी. इस एक्सप्रेसवे को वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, स्थानीय थाना प्रभारी (SHO) दिलबाग कुमार ने बताया कि कुछ इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर पुलिस नूंह के एक गांव पहुंची. आरोपी इस गांव के एक कमरे में पकड़ा गया. वो जांच में सहयोग कर रहा है. घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई कैंची बरामद कर ली गई है.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने फिंगरप्रिंट, फोरेंसिक और क्राइम सीन एक्सपर्ट्स के साथ मौके का निरीक्षण किया है. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को सोमवार, 21 जुलाई को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: सुसाइडल पोस्ट लिखने वाली औरतों को मदद के लिए बुलाया, रेप के बाद सबकी हत्या कर दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement