The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • gujrat new ministers including Ravindra Jadeja wife Rivaba jadeja to take oath

हर्ष संघवी बने गुजरात के डिप्टी सीएम, जडेजा की पत्नी रिवाबा समेत 26 नए मंत्रियों ने ली शपथ

गुजरात में रिवाबा जडेजा समेत 26 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. गुरुवार 16 अक्टूबर को भूपेंद्र पटेल सरकार के सभी मंत्रियों के इस्तीफे के बाद नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया जाने वाला है.

Advertisement
Ravindra jadeja wife rivaba minister
रवींद्र जडेजा (दायें) की पत्नी रिवाबा (बायें) बनेंगी गुजरात सरकार में मंत्री (India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
17 अक्तूबर 2025 (Updated: 17 अक्तूबर 2025, 01:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और भारतीय जनता पार्टी की विधायक रिवाबा जडेजा गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं. वह शुक्रवार 17 अक्टूबर को भूपेंद्र सिंह पटेल सरकार में शामिल होने वाले 26 नए मंत्रियों में शामिल हैं. रिवाबा जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से साल 2022 के चुनाव में पहली बार विधायक बनीं. माजुरा विधानसभा सीट से विधायक हर्ष संघवी डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. 16 अक्टूबर, गुरुवार को इस्तीफा देने से पहले वह राज्य के गृहमंत्री थे. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर हर्ष संघवी समेत गुजरात सरकार के सभी मंत्रियों ने गुरुवार को एक साथ इस्तीफा दे दिया था.  

इसके बाद, भाजपा सरकार ने एलान किया कि नए सिरे से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. शुक्रवार 17 अक्टूबर को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवब्रत से मुलाकात की और उन्हें 26 नए मंत्रियों की सूची सौंपी. इसमें क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को भी शामिल किया गया. रिवाबा समेत सभी 26 मंत्रियों ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के आसपास शपथ ली.

जिन-जिन विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, उन सभी के नाम हैंः

हर्ष संघवी (डिप्टी सीएम)
त्रिकम छांगा
स्वरूपजी ठाकोर
प्रवीण माली
ऋषिकेश पटेल
पीसी बरंडा
दर्शना वाघेला
कांतिलाल अमृतिया
कुंवरजीभाई बावलिया
रिवाबा जडेजा
अर्जुन भाई मोढवाडिया
डॉ. प्रद्युम्न वाजा
कौशिक वेकारिया
परषोत्तमभाई सोलंकी
जीतेन्द्रभाई वाघाणी
रमणभाई सोलंकी
कमलेशभाई पटेल
संजय सिंह महीडा
रमेशभाई कटारा
प्रफुल पानसेरिया
मनीषा वकील
ईश्वर सिंह पटेल
डॉ. जयरामभाई गामित
नरेशभाई पटेल 
कनुभाई देसाई 

बताया गया कि गुजरात के कैबिनेट में यह बड़ा बदलाव साल 2027 के चुनाव की भाजपा की तैयारियों के मद्देनजर लिया गया है. नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह देकर पार्टी क्षेत्रीय, जातीय और सामाजिक संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है ताकि सभी वर्गों को पूरा प्रतिनिधित्व मिले.

BJP सांसद मयंक नायक ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा कि गुजरात सरकार जनता के लिए काम कर रही है. अब पूर्ण कद का मंत्रिमंडल बनने जा रहा है जो कि जनता के विकास के लिए काम करेगा. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए तरह-तरह के आरोप लगा रहा है. जनता में कोई नाराजगी नहीं है. साथ ही विधायकों में भी कोई नाराजगी नहीं है.

पहले भी हुए थे फेरबदल

इन सबके बीच यह भी ध्यान देने वाली बात है कि गुजरात सरकार में बीते 11 सालों में अचानक से 2 बार बड़े फेरबदल किए गए हैं. साल 2016 में आनंदीबेन पटेल ने अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वजह पाटीदार आरक्षण आंदोलन बताई गई थी. 

आज तक के कुबूल अहमद की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद 2021 में बीजेपी ने विजय रुपाणी के नेतृत्व वाली पूरी सरकार बदल दी थी. मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्रियों को एक झटके में हटाकर नए सीएम से लेकर मंत्री तक बना दिए थे. रुपाणी सरकार में कई मंत्री काफी उम्रदराज थे, जिसके चलते सियासी तौर पर एक्टिव नहीं थे. इसके अलावा कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप थे. ऐसे में बीजेपी नेतृत्व ने पूरी सरकार ही बदलकर नए स्वरूप में सरकार की छवि पेश की.

वीडियो: वायरल वीडियो 'जय श्री राम' के नारे लगाने वालीं हिना खान की स्टोरी क्या है, वीडियो को लेकर क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()