The Lallantop
Advertisement

अहमदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खुदकुशी की, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल

पुलिस ने बताया कि मृतकों के जान देने की वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
gujarat family of five dies by suicide poisoning in dholka three children included
एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर जान दे दी. (सांकेतिक तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
20 जुलाई 2025 (Published: 03:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद जिले में कथित तौर पर एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर जान दे दी. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों के जान देने की वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार 19 जुलाई की है. मृतक परिवार अहमदाबाद जिले के ढोलका कस्बे में रहता था. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 34 साल के विपुल कांजी वाघेला हैं, उनकी पत्नी सोनल वाघेला, जिनकी उम्र 26 साल थी. इसके अलावा 11 और 5 साल की दो बेटियां और 8 साल का बेटा शामिल है.

रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ओम प्रकाश जाट ने बताया कि यह घटना बगोदरा गांव की है. मामले की सूचना शनिवार देर रात 2 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने आगे बताया कि मृतक व्यक्ति ऑटो-रिक्शा चलाता था, इसी से वह अपना परिवार चलाता था. उन्होंने आगे बताया कि सभी के शवों को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है, जहां पर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.

बीती 13 अप्रैल को गुजरात के साबरकांठा जिले में एक किसान ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ नशीला पदार्थ खा लिया था. इस दौरान सभी की हालत गंभीर हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचाया था. इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- 'नेहा' बनकर सालों से भोपाल में रह रहा था बांग्लादेशी, आधार, राशन कार्ड, पासपोर्ट सब बनवा लिए

इसके पहले बीती 8 मार्च को गुजरात के सूरत में एक परिवार के तीन लोगों ने जान दे दी थी. मरने वालों में 55 साल के भरत ससंगिया, उनकी पत्नी वनिताबेन ससंगिया (50) और 30 साल का बेटा हर्ष शामिल था. पुलिस को उनके पास से एक नोट भी मिला था. इसमें जान देने की वजह आर्थिक कारण बताया गया था.

वीडियो: गुजरात: पुलिसवाले के बेटे ने कार से चार लोगों को मारी टक्कर, 2 की मौत हो गई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement