The Lallantop
Advertisement

गोवा के जंगल में युवती का शव मिला, प्रेमी के साथ घूमने आई थी, बस टिकट ने पकड़वा दिया

Goa Police को घटना स्थल पर महिला की लाश के पास एक अहम सुराग मिला. ये एक बस टिकट था, जिसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की. गोवा पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
Goa Girlfriend Murder, Goa Murder, Goa Police
गोवा पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया. (India Today)
pic
मौ. जिशान
18 जून 2025 (Published: 07:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गोवा के धारबांदोडा क्षेत्र के जंगल में एक महिला की लाश मिलने के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, महिला और आरोपी दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और हत्या का कारण निजी विवाद था.

पोंडा पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को घटना स्थल पर महिला की लाश के पास एक अहम सुराग मिला. ये एक बस टिकट था, जिसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान की. कर्नाटक पुलिस की मदद से गोवा पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

महिला की पहचान 22 साल की बेंगलुरु निवासी रोशनी मोजेज एम के तौर पर हुई, जो एक स्कूल में नॉन-टीचिंग स्टाफ के रूप में काम करती थीं. आरोपी का नाम संजय केविन एम है, जिसकी उम्र 22 साल है. वो कर्नाटक के हुबली का निवासी है. पुलिस का कहना है कि रोशनी का गला रेतकर हत्या की गई.

साउथ गोवा पुलिस के एसपी टीकम सिंह वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी संजय बेरोजगार था. वो और पीड़िता एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे और कई सालों से प्रेम संबंध में थे. हालांकि, हाल ही में आरोपी को यह शक हुआ कि महिला किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध में है, जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसने गोवा में पीड़िता की हत्या कर दी.

एसपी टीकम सिंह वर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया,

"आरोपी और पीड़िता दोनों कर्नाटक से गोवा घूमने आ रहे थे. रविवार, 15 जून की बात है, जब वो शाम के समय उस एरिया में उतरे. उसके बाद लड़के ने पीड़िता का मर्डर किया और उसके बाद वो उसी दिन कर्नाटक निकल गया. हमें सुबह 16 जून को कॉल आया... ये कहीं नहीं रुके हुए थे. ये सीधा बस से आ रहे थे, बस से आए और जहां लोकेशन थी, जहां उसने मर्डर किया, वहीं वो उतरे."

उन्होंने आगे बताया,

"पूछताछ में पता चला इनका प्लान नॉर्थ गोवा में घूमने का था. इनकी कहीं अभी बुकिंग वगैरह अभी तक हमारे सामने नहीं आई है."

एसपी टीकम सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इनके बीच में पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर विवाद चल रहे थे. जिसकी वजह से इस लड़के को किसी वजह से गुस्सा आया और उसने पीड़िता की हत्या कर दी.

वीडियो: 'लिट्टी-चोखा' प्रेम पर वैभव सूर्यवंशी के पिता क्या बता गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement